मोहन यादव सरकार ने कि प्रशासनिक कसावट, पटवारी सहित अन्य कर्मचारी गांवों में रात्रि विश्राम करें
//////////////////
भोपाल- मध्यप्रदेश में भाजपा कि नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है , मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभागों के प्रभारी , अपर मुख्य सचिवों और सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से चर्चा की।
बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपर मुख्य सचिवगण ने संभागों में किए गए भ्रमण , जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और संभागों में ली गई अधिकारियों की बैठकों का ब्यौरा दिया , मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं , मंगलवार की जनसुनवाई के अलावा भी प्रतिदिन समस्याओं का उचित समाधान किया जाए , पटवारी और अन्य कर्मचारी रात्रि विश्राम कर ग्रामों की समस्याएं हल करें