विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत गांधी सागर पहुंची
========================
वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर कर शुभारंभ किया
गांधी सागर आज 28 दिसम्बर गुरुवार को विकसीत भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत गाँधीसागर पहुंची जहाँ रामलीला मैदान पर प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक 23 विभागों के प्रमुखों के काउंटर लगाए गए जिनके माध्यम से केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ट भाजपा नेता अशोक खंडेलवाल, जनपद पंचायत प्रतिनिधी संजय तिल्लानी , सरपंच मनीष परिहार ,रतन दास बैरागी , दिनेश सांखला, उपसरपंच पंकज प्रजापति एवं सुरेन्द्र नायर ने माँ सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस अवसर पर स्कूली छात्राओ एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मंच पर अतिथियों ने अपने संबोधन में गाँधीसागर की जटिल एवं लंबित समस्याएँ जिनमें राजस्व ग्राम घोषित पंचायत में पट्टे वितरण करने , बिजली वाल्टेज समस्या हेतु ट्रांसफार्मर लगाना , नीमच भोपाल सडक मार्ग गाँधीसागर अभ्यारण्य सीमा में सडक निर्माण , वर्तमान में संचालित दुषित पेयजल निराकरण , विभिन्न गलियों में सी.सी रोड बनवाने, वास्तविक वंचित गरीब को बी.पी.एल कार्ड बनवाने , आदि हेतु संबधित विभागों को अवगत करवाया गया । भाजपा नेता अशोक खंडेलवाल ने प्रशासकीय अधिकारियों की असक्षम कार्य प्रणाली को लेकर मंच से नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग प्रमुख स्वयं ऐसे शिविर में नही आकर अपने अधिनस्थो को भेजते हैं जिन्हें स्थानीय स्तर की वास्तविक स्थिति का ज्ञान नहीं है । शिवीर में विभिन्न विभागों की समस्या के आवेदन एक ही स्थान पर प्रेषित किए गए जिसका नायब तहसीलदार ने संबंधित को निराकरण भेजने हेतु कहा । कार्यक्रम में , माधुलाल गुर्जर शरीफमोहमद,पुराण माटा राजेन्द्र सोनी , दिनेश शर्मा ,,खुदीराम विश्वास ग्राम पंचायत स्टॉफ ने अपनी सेवाएं प्रदान की । पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरपंच मनीष परिहार को ओ डी एफ प्लस माँडल ग्राम पंचायत बनने की उपलब्धि पर उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन भानपुरा प्रिंसीपल शेखर वधवा ने किया एवं आभार सरपंच मनीष परिहार ने व्यक्त किया ।