भानपुरा मंडल के गांव केसौदा में भगवान दत्तात्रेय की जयंती धूमधाम से मनाई
/////////////////////////
विपिन गोस्वामी की कलम से ✍️
भानपुरा। क्षेत्र के गांव केसौदा में दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा दिनांक 26.12.2023 मंगलवार को दत्तात्रेय जयंती हर्षोल्लास से मनाई जिसमें नव दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन हुआ कथा का रसपान पंडित नंदकिशोर जी द्विवेदी बांके बिहारी सीतामऊ वाले एवं सहचार्य मांगीलाल जी सांवरा महुवा वाले के द्वारा कराया गया एवं नवनिर्मित दत्तात्रेय मंदिर में मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा अभिषेक कर पुजा अर्चना की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी 1008 श्री देवानंद जी महाराज सवाई माधोपुर का सानिध्य प्राप्त हुआ।
स्वामी जी ने अपने उद्बोधन में समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया आयोजन में गांव में माताएं बहनों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भानपुरा मंडल एवं राजस्थान के सभी वरिष्ठ महन्त महानुभाव एवं समाज बंधु सम्मिलित हुए एवं गांव केसौदा के समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के अंत में सभी ने सहभोज का आनंद लिया इस प्रकार आयोजन सफल एवं संपन्न हुआ।