खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आग़ाज़ हुआ
पहले दिन डी.के. फार्मा व चंबल एफ.सी. मंदसौर ने मैच जीते
मन्दसौर। चंबल फुटबॉल क्लब, मंदसौर द्वारा नगर के दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों स्व. जितेंद्र सिंह मसराम और स्व. गौरव गिरवाल की स्मृति में आयोजित कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आग़ाज़ मंगलवार से हो गया है।
पहला मैच डी. के फार्मा, मुंबई और छिंदवाड़ा एफ सी के बीच खेला गया, जिसमे डी. के फार्मा ने छिंदवाड़ा की टीम को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इनके मैच में अनुशासनहीनता के कारण डी. के. फार्मा के कोच को रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया। द्वितीय मैच चंबल एफ सी, मंदसौर और कासा एकेडमी बड़वानी के बीच खेला गया। जिसमे चंबल एफ सी, मंदसौर ने कासा एकेडमी बड़वानी को 4-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। चंबल एफ सी की तरफ से चारों गोल अनुराग रावत (रानी) ने किए और मन ऑफ द मैच बने।
आज के टूर्नामेंट के शुभारंभ में मुख्य अतिथि खाटू श्याम मंदिर समिति अध्यक्ष श्री शिवकरण प्रधान (गुरुजी), उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री विनोद गर्ग ,जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला, समाजसेवी श्री राजेश गुर्जर, प्राचार्य पी जी कॉलेज श्री एल. एन. शर्मा, वाय. डी. नगर थाना प्रभारी श्री संदीप मंगोलिया, श्री राजू कुमार स्पोर्ट्स अधिकारी पी जी कॉलेज, समाजसेवी श्री हरीश गर्ग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किया और समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन श्री मेहुल अग्रवाल ने की और आभार क्लब सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान ने व्यक्त किया।
इस आयोजन में विपिन शर्मा, बाबू गुर्जर, दीपक शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, दक्ष गौड़, मनीष गुर्जर, युवराज मंडेला, अंकित मंडोवरा, वसीम अकरम, अंशुल शर्मा, अज्जू हुसैन आदि क्लब सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।