“श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव” अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा निकाली
/////////////////////////
शामगढ़ -नगर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अभियान के अंतर्गत पवित्र रामलाल धाम अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा 26 दिसंबर मंगलवार को डिंपल चौराहे से गरोठ रोड होते हुए पुराने बस स्टैंड स्थित शिव हनुमान मंदिर पहुंची अक्षत कलश यात्रा बैंड बाजे और ढोल धमाके के साथ श्री राम अक्षत कलश यात्रा निकाली सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में नगर में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई महिलाएं सर पर अक्षत कलश पर रखकर चल रही थी । यह यात्रा पुराने बस स्टैंड स्थित शिव हनुमान मंदिर पहुंची मंदिर कलश का पूजन किया गया प्रभु श्री राम की आरती कर प्रसादी व अक्षत वितरण किया गया । श्री राम अक्षत कलश यात्रा के दौरान मार्ग पर जगह-जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर पूजन कर यात्रा का स्वागत किया गया । यात्रा के दौरान बंड बाजों पर श्री राम की धुन सबको आनंदित कर रही थी ।अक्षत कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से डिंपल चौराहे से बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर पहुंची जहां पर कलश को स्थापित किया गया सभी राम भक्तों द्वारा कलश की पूजा प्रतिदिन की जाएगी कलश यात्रा में सभी युवा साथी मातृशक्ति एवं सर्व हिन्दू समाज उपस्थिति रहे।
दिनांक 1 जनवरी 2024 से पूजित अक्षत समस्त हिंदू परिवारों में वितरित किए जाएंगे नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कलश पहुंचेंगे । साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में बहुप्रतीक्षित एवं नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्री राम बिराजेेंगे । जिसके आमंत्रण के लिए यात्रा निकाली जा रही है । इस मौके पर सर्व हिंदू समाज के युवा एवं वरिष्टों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।