जैन श्वेतांबर मंदिर से आनंद धाम तीर्थ के लिए 37 वी पैदल पूनम यात्रा संघ का आयोजन हुआ
////////////////////////////////
सुवासरा- नगर में मंगलवार को जैन श्वेतांबर मंदिर से आनंद धाम तीर्थ के लिए 37 वी पैदल पूनम यात्रा संघ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अध्यात्म योगी पूज्य श्री आदर्श रत्न सागर महाराज की निश्रा में सुबह 7 बजे 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण करते हुए आनंद धाम तीर्थ की ओर पैदल यात्रा प्रारंभ की। इस दौरान नगर में जगह जगह श्रद्धालुओं ने चावल की गहुली बनाकर गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। पैदल यात्रा संघ के संघपति श्री अजीत कुमार चंद्रगोत्रीय परिवार ने यात्रा के तीर्थ परिसर में पहुंचने के बाद संघपुजा की। इसके बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में सामूहिक चेत्यवंदन किया। मंदिर में श्री संघ ने भगवान का अभिषेक एवम केसर पूजन कर भगवान की आरती उतारी। कार्यक्रम के दौरान आनंद धाम तीर्थ पेढ़ी के द्वारा पैदल संघ के लाभार्थी अजीत कुमार चंद्रगोत्रीय परिवार का बहुमान किया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव आदर्श रत्न सागर महाराज के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को मांगलिक श्रवण करवाई गई।