वुमन पावर समिति द्वारा प्राथमिक कन्या शाला में नन्ही नन्ही बालिकाओं को किए स्वेटर वितरण
=====================
शामगढ़- वुमन पावर समिति द्वारा प्राथमिक शासकीय कन्या शाला में नन्ही-बालिकाओं को भीषण ठंड से बचने के लिए 118 बालिकाओं को समिति के सदस्यों के सहयोग से स्वेटर वितरण किए गए!
आपको बता दें कि हुमन पावर समिति द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां कर गरीब व असहाय लोगों की मदद की जाती रही है समिति द्वारा गरीब बस्तियों में जाकर स्वेटर जूते काफी किताब आदि उपलब्ध करवाए जाते हैं समिति द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है कि जहां तक हो सके जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा किया जाए
आज स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव, वुमन पावर समिति अध्यक्ष दर्शना मनोचा, मधु शर्मा, ज्योति मनोचा, डॉक्टर दुर्गा सिसोदिया, आलिया मंसूरी, नरेंद्र यादव, बंटी अश्क, विशाल डाबी, प्राचार्य बि, एल , कारपेंटर वूमन पावर समिति सदस्य विद्यालय स्टाफ बालिकाएं, पत्रकार उपस्थित थे! कार्यक्रम का संचालन धीरज वर्मा मैडम व मुकेश धनोतिया द्वारा किया गया अंत में आभार वूमन पावर समिति अध्यक्ष दर्शना मनोचा मैडम द्वारा माना गया