67वी राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई

67वी राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई
मंदसौर।67 वी राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता मंदसौर दिनांक 16/ 12 /2023 से 20/ 12 /2023 तक आयोजित होने वाली रोलबॉल प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बंशीलाल बारीवाल, एवं संयोजक श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश एवं कर्तव्य के संबंध में विस्तार पूर्वक समस्त समिति के सदस्यों को निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर, प्राचार्य श्री अशोक रत्नावत,श्री के.सी.सोलंकी, मल्हारगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री उमाशंकर पांडे, श्री रविंद्र दवे, योजना अधिकारी श्री दिलीप मुजावदिया, खेल अधिकारी श्री रघुवीर जी मालवीय,अशोक शर्मा,श्रीमती सुनीता गोधा, राजेंद्र मंगल, खेल शिक्षक अर्जुन परिहार, राकेश श्रीवास्तव, देवेंद्र बैरागी, सचिन जी काले सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री अशोक रत्नावत,खेल संयोजक श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।