जनता के जान माल की कोई परवाह नहीं करते हैं राजनेता, विद्यार्थियों सहित आमजन 4 घंटे देरी से पहुंचे
==========================
डेमो का इंजन फिर फेल, कई गाड़ियां प्रभावित
पीपल्यामण्डी (रामेश्वर फरक्या) -रतलाम मंडल द्वारा संचालित डेमो यात्री गाड़ियों में तकनीकी खराबी आना उसके पश्चात यात्रियों का लेट होना, इससे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं लगता है क्योंकि आए दिन डेमो यात्री गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण लेट होना आम बात हो गई है। पूर्व में भी रतलाम से इंदौर के बीच भी भीषण आगजनी हो गई थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को प्रातः 3:20 पर भीलवाड़ा से चलकर मंदसौर आई डेमो यात्री गाड़ी में मंदसौर से प्रस्थान होते समय धुआं निकलने के कारण यात्री गाड़ी मंदसौर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ही रोक दिया गया उसके पश्चात उस गड़बड़ी को दुरुस्त करने में चार घंटे का समय लगा इस कारण कोटा से चलकर मंदसौर आने वाली यात्री गाड़ी भी लेट हुई, वही रतलाम से अपने निर्धारित समय से चित्तौड़ के लिए डेमो यात्री गाड़ी भी मंदसौर रेलवे स्टेशन पर 1 घंटे से अधिक विलंब से आकर चित्तौड़ भी एक घंटा लेट पहुंची। भीलवाड़ा डेमो यात्री गाड़ी रतलाम स्टेशन पर 4 घंटे विलंब से पहुंची यही रैक रतलाम से डॉक्टर अंबेडकर नगर जाता है जो यात्री गाड़ी 12:40 पर रतलाम से चलकर इंदौर पहुंचना थी वह इंदौर स्टेशन पर 4:40 पर पहुंची इससे आमजन सहित विद्यार्थी वर्ग भी शारीरिक , मानसिक रूप से काफी परेशान रहा। लगता है कि मोदी जी के लहर में जीतने वाले विधायक सांसदों को जनता की जान माल से कोई लेना-देना नहीं है वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं से लाशों के ढेर लगने में कोई देर नहीं लगेगी समय रहते रतलाम रेल मंडल प्रबंधक एवं भीलवाड़ा से लेकर इंदौर तक के माननीय सांसद महोदय भी ध्यान देवे। किसी को हमदर्दी होती तो मंदसौर रेलवे स्टेशन पर जाकर पूछते सुबह कफकपती सर्दी में डेमो में बेवजह 4 घंटे भूखे तरसे महिलाएं पुरुष बुजुर्ग घूमते रहे।
चित्तौड़ में दोपहर 2:20 पर चलने वाली डेमो यात्री गाड़ी भी एक घंटा विलंब से चलने के बाद रतलाम रेलवे स्टेशन पर एक घंटा लेट पहुंची यहां भी यात्रियों की अन्य स्टेशनों पर जाने वाली कनेक्टिविटी नहीं मिलने से परेशान होते रहें। यही आई गाड़ी रतलाम से इंदौर भी एक घंटा विलंब से पहुंची। इस प्रतिनिधि का आमजन से भी अनुरोध है कि रेलवे संबंधित समस्याओं को लेकर रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड, सांसदों, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अन्य जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराते रहे तो जल्द ही सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी
जल्द व्यवस्था सुधरेंगे :- डीआरएम
नई विधा प्रतिनिधि रामेश्वर फरक्या ने रतलाम रेल प्रबंधक से डेमो यात्री गाड़ी के इंजन में बार-बार समस्या आने को लेकर अवगत कराया तो आपने बताया कि हम भी सुबह से कंट्रोल रूम में बैठे हैं, रेलवे बोर्ड से मेमो रैक की डिमांड कर रखी है, नहीं तो आईसीएफ के परंपरागत कोच लगाकर जल्द ही व्यवस्था सुधार कर उक्त यात्री गाड़ी रतलाम से 9:30 चलाकर 12:00 बजे के आसपास इंदौर पहुंचे ऐसी व्यवस्था करेंगे।