विकासमंदसौर जिलामल्हारगढ़
मगराना सरपंच पवन पाटीदार ने शीतला माता मंदिर का चबूतरा पर सीसी कराकर लगाई टाइले
=================
बंशीदास बैरागी
मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगराना के सुथार बोलिया मे सार्वजनिक शीतला माता चबूतरा सालो से खस्ताहाल था उस चबूतरे को मगराना के युवा सरपंच पवन पाटीदार ने पहले चबूतरे को पूरी तरह सीसी मे नवनिर्मित किया फिर बाद मे 5000 हजार स्क्वारी फिट सीसी सार्वजनिक चौक जहाँ पर सुथार बोलिए निवासी किसी कार्यक्रम मे उपयोग ले सके उसके साथ ही शीतला माता ओटला सी सी सीमेंट कांक्रिट करवाया फिर बाद मे पूजा अर्चना कर पुनः माता कि स्थापना की गईं इस मोके पर युवा सरपंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे