भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे कमलनाथ और छिंदवाड़ा के छह विधायक, यह प्रस्ताव हुआ पास

=====================

 

मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की अनुपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास किया। बैठक के वरिष्ठ विधायक राम निवास रावत ने प्रस्ताव रखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे और केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल के नेता का चयन करें। रावत के इस प्रस्ताव का समर्थन कांग्रेस विधायक हीरा अलावा ने किया। इसके बाद सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास कर दिया गया।

आलाकमान लेगा फैसला

अब नेताप्रतिपक्ष के नाम पर निर्णय कांग्रेस आलाकमान लेगा। बैठक में मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र भंवर सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री विशेष रूप से मौजूद थे। इनके साथ ही कांग्रेस के करीब 60 विधायक मौजूद रहे। बैठक के बाद सुरजेवाला और भंवर सिंह ने विधायकों से वन-टू-वन चर्चा भी की।

इसकी रही चर्चा

कमलनाथ और छिंदवाड़ा के छह विधायक बैठक में नहीं पहुंचे। इस बात की चर्चा होती रही। बताया जा रहा है कि पीसीसी के चीफ कमलनाथ का छिंदवाड़ा में दौरा पहले से ही तय था। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद वे छिंदवाड़ा की हर विधानसभा में पहुंचकर जनता का आभार जता रहे हैं। हालांकि गुरुवार को परासिया में दौरा कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। इसके बाद वे शुक्रवार को दोपहर बाद छिंदवाड़ा से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

इनके नाम पर लग सकती है मुहर

कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने की दौड़ में युवा नेता ओमकार सिंह मरकाम का नाम सबसे आगे है। मरकाम पूर्व में मंत्री रहे हैं और आदिवासी वर्ग से आते हैं। उन्होंने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके अलावा विधायक दल का नेता बनने की इस दौड़ में आदिवासी वर्ग से ही आने वाले पूर्व मंत्री बाला बच्चन और उमंग सिंघार का नाम भी शामिल हैं। पार्टी इनमें से भी एक को इस पद के लिए चुन सकती है। आदिवासी वर्ग के बाहर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह और विधायक रामनिवास रावत से का नाम भी चर्चाओं में हैं। इनमें से भी किसी को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}