संकल्प यात्रा की बैठक संपन्न
*डॉ. बबलु चौधरी
नीमच जिले की मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का पात्र व्यक्ति तक लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा ग्राम पंचायत भाटखेड़ी सें प्रारम्भ होगी। यात्रा 16 दिसंबर से जिले में प्रारंभ होगी।
नोडल अधिकारी इस बात के लिए हर दिन की योजना अपने पास रखेंगे कि गांव में कैसे यात्रा का लाभ पात्र अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इसके अलावा वंचित व्यक्ति को योजनाओं को लाभ कैसे मिले शासन की 19 और शहरी क्षेत्रों में 16 योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाना है।
भारत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही पूर्व में लाभाविंत हितग्राहियों का चयन कर उन्हीं के जुबानी सफलता की कहानियां भी सुनाई जाएगी। यात्रा के दौरान ही स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किये जायेंगे जिसमे अलग-अलग स्टाल लगाए जाएंगे इस अवसर पर ग्राम पंचायत भाटखेड़ी के जनपद पंचायत सदस्य कैलाश कारपेंटर, सरपंच मनोज पुरोहित,सचिव गोपाल मेहता, सह सचिव ईश्वर सिंह सोलंकी, पटवारी ओमप्रकाश निनामा, ग्राम पंचायत के पंच श्याम विश्वकर्मा, हाई स्कूल प्राचार्य सैफाली लिमिये, हाई सेकेंडरी स्कूल से शिक्षिका सपना शर्मा, मिडिल स्कूल की प्राचार्या किंजा मैडम,ग्राम पंचायत भाटखेड़ी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं,आशा कार्यकर्त्ताए. सहायिकाएं,ग्राम पंचायत के कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित