वैश्य समागम के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
शहर के धर्मशाला मोड़ समीप हनुमान मंदिर के विवाह भवन में मंगलवार को वैश्य समागम के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन औरंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह वैश्य समाज के शुभचिंतक , वैश्य समाज के आवाज को उठाने वाले सुनील कुमार गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रामजी गुप्ता, दिलीप कुमार, शिव गुप्ता, अमित गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि इस कार्यालय के उद्घाटन करने का उद्देश्य आगामी 17 दिसंबर को औरंगाबाद के गांधी मैदान में होने वाले वैश्य समागम को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि इस वैश्य समागम में जिले के सभी प्रखंडों से वैश्य समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे। लगभग 50 हजार लोगों की भीड़ इस समागम में शामिल होने का अनुमान है। वहीं मुकेश गुप्ता ने कहा कि यह वैश्य समागम केवल वैश्य समाज का है। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। इसका उद्देश्य केवल अपने समाज को एकत्रित करना है। उन्होंने कहा कि आज वैश्य जाति देश के कोने-कोने में है लेकिन हर जगह बिखरी हुई है जिसे एकजुट करने के लिए ही यह समागम हो रहा है जो पहले जिला स्तर पर हो रहा है। इसके बाद राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी होगा। इस मौके पर राकेश गुप्ता, रंजीत गुप्ता, लड्डू गुप्ता, पिंटू शर्मा, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे।