सीतामऊ के कयामपुर रोड़ पर एक और कालोनी काटने की तैयारी, पौधे को संरक्षण करना हो रहा महंगा और हरे पेड़ों कि दी जा रही बली
सीतामऊ के जानेमाने प्रतिष्ठानों के रसूखदार मिलके काट सकते कालोनी ,
जी हां सीतामऊ के रसूखदार लोग आए दिन कानून के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।हम बात कर रहे हैं कयामपुर रोड की जहां पर कुछ रसूख द्वारा लोगों द्वारा जल्दी कॉलोनी काट दी जाएगी जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें सर्वप्रथम पेड़ों की कटाई की जा रही है
जो पेड़ छोटे से बड़े होने में कई वर्ष लगे थे उनको एक ही झटके में काट दिया गया है और धराशाही कर दिया जाएगा ,और जो आप अभी मौजूदगी में खड़े पेड़ देख रहे हैं हो सकता है आने वाले दिनों में इनको भी काट दिया जाएलेकिन प्रशासन पता नहीं कौन सी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा है जिसको कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है जबकि सरकार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कर पेड़ों को लगा रही है बढ़ा रही है आम जनता को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है वहीं कुछ लोग अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी मिली भगत से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करवा रहे हैं और सरकार के नियमों की मजाक उड़ा जा रही हैं,
सूत्रों की माने जमीन में भी कई प्रकार की अनियमितता हो सकती है आने वाले समय में जमीन के बारे में पूरी जानकारी जनता के सामने रखेंगे।