मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 दिसबंर 2023

//////////////////////////////

कैंडल मार्च निकाल कर एड्स के रोकधाम के लिए दिया संदेश

मंदसौर 1 दिसंबर 23/ म.प्र.राज्‍य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार डॉ निशांत शर्मा नोडल अधिकारी जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा बताया गया कि जिले में विश्‍व एड्स दिवस की पूर्वसंध्‍या पर एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता एवं एच.आई.वी. संक्रमित व्‍यक्तियो के प्रति समाज मेंभेदभाव न हो इस उद्देश्‍य से जिला चिकित्‍सालय से गॉधी चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्चको डॉ. जी. एस. चौहान मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा कैंडल जलाकर कार्यक्रम कीशुरूवात की। इसके बाद सभी प्रतिभागियो द्वारा कैंडल जालकर जिला चिकित्‍सालय से गॉधी चौराहे तकपहॅुचे । जहॉ पर रेड रिवन की आकृति रंगोली से बनाई गई । उस आकृति पर सभी ने मोमवत्‍ती रख करआमजन को यह संदेश दिया कि सभी जन एच.आई.वी./एड्स की रोकथाम में अपनी भूमिका का निर्वहन करइस लाइलाज बीमारी को खत्‍म करने में सहयोग प्रदान करे एवं एच.आई.वी. के प्रति जागरूक रहे। रेड रिवनकी आकृति शहरी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई। कैंडल मार्च के दौरान डॉ. कमलेश कुमावत, श्री राकेश शर्मा,पैरालीगल स्‍टाफ एवं शहरी आशा कार्यकर्ता, शासकीय नर्सिग कालेज की छात्राएं उपस्थित थी।

======================
मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप सिंह यादव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्‍हारगढ़, 226 सुवसरा एवं227 गरोठ हेतु मतगणना 3 दिसम्‍बर को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर मेंप्रारंभ होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है।मतगणना हेतु संलग्‍न विभिन्‍न शासकीय सेवकों, अभ्‍यर्थियों, गणन अभिकर्ताओं, निर्वाचन अभिकर्ताओं केमोबाईल प्रथम सुरक्षा घेरे के बाहर (श्री कोल्‍ड चौराहा मंदसौर एवं जैन कॉलेज मंदसौर) में जमा करवायेजाने हेतु सशुल्‍क व्‍यवस्‍था की जावेगी। जिसके लिये शुल्‍क राशि 50 रूपये निर्धारित रहेगा, जो सैनिककल्‍याण निधि में जमा होगा। इन काउन्‍टर के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी मंदसौर कोप्रभारी नियुक्‍त किया गया है। मोबाईल धारकों के मोबाईल जमा करने के दौरान उन्‍हें पावती दी जावें, तथाइसकी प्रविष्टि पंजी में दर्ज की जावें।

=================

3 दिसम्‍बर को रहेगा शुष्‍क दिवस

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना को दृष्टिगत रखते हुएकलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 3 दिसम्‍बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिएशुष्‍क दिवस घोषित किया है। शुष्‍क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानें,मदिरा गोदाम, रेस्‍टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3),
वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्‍टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।

====================

मतगणना स्थल पर कंट्रोल रुम स्थापित
दूरभाष नंबर 07422- 235440 पर कर सकते हैं संपर्क

मंदसौर 1 दिसंबर 23/ कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे द्वारा बताया कि मतगणनास्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है l दूरभाष नंबर 07422- 235440 पर संपर्क कर सकते हैं l मतगणना स्थल से संबंधित अगर कोई समस्या हो या शिकायत हो तो उक्त कंट्रोल रूम पर बता सकते हैं।

=========================

जिला कार्यबल की बैठक 5 दिसम्‍बर को

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 23/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिलाकार्यबल की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 5 दिसंबर को प्रात: 11 बजे कलेक्‍टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजितकी जाएगी।

=================

स्लेट पेंसिल श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सिलिकोसिस जांच शिविर 5 दिसंबर को

मंदसौर 1 दिसंबर 23/ मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले केस्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेष सिलिकोसिस जांच शिविर का आयोजन 5दिसंबर 2023 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 तक कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय चौधरी कॉलोनी मंदसौर मेंआयोजित किया है। जिसमें चिकित्सकों द्वारा श्रमिकों की सिलिकोसिस से संबंधित जांच की जाएगी, एक्स-रे एवंदवाइयां की व्यवस्था की जाएगी। समस्त कार्यरत स्लेट पेंसिल श्रमिकगण अपनी पीली डायरी, चल रहे इलाज कीपर्चियां, एक्स-रे बीमा कार्ड साथ में लेकर आए।

=====================

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर्स के साथ की बैठक

ऑनलाइन हुई बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मंदसौर 1 दिसम्‍बर 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने मध्यप्रदेश विधानसभानिर्वाचन 2023 की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में जिलों की गई तैयारियों को लेकर कलेक्टरएवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्वाचन सदन भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन द्वारा सभी कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
श्री राजन ने कहा कि सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना को लेकर आयोग द्वारादिए गए निर्देश का अध्ययन कर लें और गंभीरता के साथ नियमों का पालन करें। राजनीतिक दलों को भीमतगणना की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएं। साथ ही ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता रहे। बैठक में श्री राजन ने पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे

मतगणना की तैयारी संबंधी समीक्षा बैठक में श्री राजन ने कहा कि सभी 52 जिलों के मतगणना केंद्रोंपर सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। सबसे पहले डाक मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बादप्रात: 8.30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होने से पहलेअधिकृत एजेंट, उम्मीदवार को पोस्टल बैलेट के काउंटिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ हीपोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी।
श्री राजन ने कहा कि मतगणना के दौरान बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से रहे यह सुनिश्चित कर लियाजाए। डाक मत पत्रों की गणना के लिये लगाए गये प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ की उपस्थिति होगी।स्ट्रांग रूम से आने वाली मशीनों की क्रासिंग न हो, एजेंटों को रंगीन आई कार्ड जारी करेंआगामी 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर श्री राजन ने स्ट्रांग रूम से आने वाली ईवीएम
मशीनों की क्रासिंग न होने, एजेंटों को रंगीन आई कार्ड जारी करने, एजेंटों की बैठक व्यवस्था करने औरईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई स्क्रीन हर समय चालू रहने के निर्देश दिए।

मतगणना हॉल में मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित

श्री राजन ने कहा कि काउंटिंग हॉल में कोई भी एजेंट, प्रत्याशी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मोबाइलफोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्तमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्री बसंत कुर्रे, श्रीमती रुचिका चौहान, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्ला, श्रीमती सुरभि तिवारी उपस्थित थीं।

==========================

विश्‍व दिव्‍यांग दिवस पर होंगे विभिन्‍न कार्यक्रम

मंदसौर 1 दिसंबर 23/ उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण जिला मंदसौरद्वारा बताया गया कि 3 दिसंबर विश्‍व दिव्‍यांग दिवस के अवसर पर दिव्‍यांग व्‍यक्तियों के लिये सामर्थ्‍यकार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।\

==================

मतगणना केन्द्र में केलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा
केवल पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे मतगणना केन्द्र में

भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला
निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिये निर्देश
मंदसौर 1 दिसम्‍बर 23/ भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री अजय भादू औरमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने गुरूवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर एवंजिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। बैठक में 3दिसम्बर को होने वाली मतगणना की व्यापक तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार सेचर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
उप निर्वाचन आयुक्त श्री भादू एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि मतगणनाकेन्द्र पर पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे। किसी भी अनाधिकृत और अवांछित व्यक्ति को मतगणना स्थलपर प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना केन्द्र में मोबाइल और केलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फमतगणना कराने में तैनात मतगणनाकर्मी ही केलकुलेटर का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने जिला निर्वाचनअधिकारियों से कहा कि मतगणना केन्द्र में सभी व्यवस्थाएँ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कियेगये दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित एवं चाक-चौबंद रहें। निर्वाचन से जुड़ी सभी सूचनाएँ प्रेक्षकों,राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, मीडिया और जनसामान्य को देते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की असत्यया भ्रामक सूचनाएँ प्रसारित न हों। किसी भी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति नहीं रहनी चाहिए।उप निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिसअधीक्षकों से वन-टू-वन चर्चा कर जिले में मतगणना के लिये की गई तैयारियों की सिलसिलेवार समीक्षाकी। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती की पूरी प्रक्रिया में सारे नॉर्म्स एवं प्रोटोकॉल्स काअक्षरश: पालन करें। पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू करने के आधा घंटा पश्चात ही ईव्हीएम में दर्ज मतोंकी गणना प्रारंभ की जाए। ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के लिये मतगणनाकर्मियों और माइक्रोऑब्जवर्स को प्रशिक्षित करें। मतगणना स्थल की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कमी न रहे। मतगणनाकेन्द्र में सीसीटीव्ही कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था रहे। सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंकि मतगणना के दिन रेन्डमाईजेशन से लेकर विजयी अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र वितरित कियेजाने तक सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया में पूरी तरह से निष्पक्षता व पारदर्शिता बनी रहे। मतगणना प्रक्रिया की शुद्धता पर कोई संदेह या गफलत नहीं होनी चाहिए। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेशकुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्री बसंत कुर्रे, श्रीमती रुचिका चौहान,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्ला और श्रीमती सुरभि तिवारी उपस्थित रहीं।

============================

सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, शासकीय सेवक, केंद्र एवं राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष एवं सदस्य नहीं बन सकेंगे मतगणना एजेंट

भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना एजेंट नियुक्त करने को लेकर जारी किए निर्देश
मंदसौर 1 दिसम्‍बर 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि 3 दिसंबरको मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना होगी। मतगणना के दिन एजेंट निुयक्त करनेके संबंध भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
श्री राजन ने बताया कि कोई भी ऐसा व्यक्ति, जिसको केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा सुरक्षाउपलब्ध करवाई गई है, साथ ही केंद्र और राज्य के मंत्री, वर्तमान सांसद, विधायक, महापौर, जिलापंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष, केंद्र तथा राज्य सरकार केसार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष एवं सदस्य, शासकीय प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्य, आंगनवाड़ी
कर्मचारी, शासकीय पैरामेडिकल स्टॉफ, शासकीय संस्था अथवा शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था से मानदेय प्राप्त कर रहे या किसी शासकीय संस्था में अंशकालिक सेवाएं दे रहे व्यक्ति, शासकीय उचित मूल्य दुकानों के डीलर्स और शासकीय सेवक मतगणना के लिए किसी भी अभ्यर्थी के एजेंट निुयक्त नहीं किये जा सकेंगे।

================================

अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक का परिवहन करने वाले आरोपियों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 लाख रू जुर्माने से दंडित किया गया।

मंदसौर।  विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपीगण (1) साबिर पिता अहमद हुसैन नियारगर, उम्र 52 साल निवासी- नाहर सययद् रोषन कॉलोनी मंदसौर, (2) जमील पिता अब्दुल करीम खान उम्र 45 साल नि0 नाहर सययद् रोषन कॉलोनी मंदसौर को स्मैक तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1-1 लाख रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 05.02.2016 को थाना शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक भारतसिंह चावडा को मुखबिर सूचना मिली थी कि साबिर हुसैन और जमील खान मोटरसाईकिल पर अफीम का पाउडर स्मैक लेकर नाहर सैयद से जनता कॉलोनी कब्रिस्तान रोड से होते हुए ए टू जेड तिराहे से रामटेकरी होकर फोरलेन पर किसी को देने जाने वाले हैं मोटरसाईकिल साबिर चला रहा है और पीछे जमील बैठा है यदि तुरंत पकड लिया जाये तो इनके पास से स्मैक मिल जायेगी। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक भारतसिंह चावड़ा मय फोर्स के थाने से रवाना होकर लीला फर्नीचर मार्ट के बगल में कब्रिस्तान रोड़ जनता कॉलोनी पहुंचे थे और नाके बंदी की, थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति आते दिखे, जिन्हें पास आने पर हमराह फोर्स की मदद से रौका और नाम पता पुछते चालक ने अपना नाम साबिर हुसैन और पिछे बैठे व्यक्ति ने जमील खान बताया था। उक्त दोनों आरोपियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया और तलाषी लेने की बात कही। आरोपी साबिर हुसैन के बदन की तलाषी लिये जाने पर उसके द्वारा पहनी बनयान की र्ष्टिंग में पेंट के बायी तरफ एक पोलीथीन की थैली मिली, जिसे खोलकर देखने पर उसके अंदर भुरे रंग का पावडर भरा हुआ मिला था, उक्त पावडर का परीक्षण करने पर स्मैक होना पाया गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ स्मैक का तौल इलैक्ट्रªॉनिक तराजू बांट से किया गया तो कुल वजन 300 ग्राम होना पाया गया। तत् पष्चात मौके पर ही आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया, बाद संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त कर थाने पर वापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।

=========================

अवैध रूप से पिकअप वाहन में छिपाकर डोडाचूरा का परिवहन करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1 लाख रू जुर्माना

मंदसौर।  विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी राजूराम पिता रूपाराम लौहार उम्र 30साल नि0ग्रा0 गोगेलावे थाना नागौर जिला नागौर राजस्थान को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1 लाख रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 16.06.2016 को थाना वायडीनगर के उनि जी.पी. मिश्रा को मुखबिर सूचना मिली कि राजू पुत्र रूपाराम लौहार एवं प्रहलाद पुत्र जेठाराम लौहार पिकअप में डोडाचूरा भरकर पिकअप के उपर सब्जी एवं फल के खली कैरेट भरकर नाहरगढ तरफ से डोडाचूरा भरकर जोधपुर राजस्थान बेचने जा रहे हैं जो मंदसौर होकर महू-नीमच रोड हाईवे होकर राजस्थान तरफ जायेंगे, यदि शीघ्रता न बरती गई तो डोडाचूरा खुर्दबुर्द कर देंगे। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु उनि जीपी मिश्रा मय फोर्स के थाने से रवाना होकर गुराडिया देदा फंटा, महू-नीमच हाईवे के पास पंहुचे और नाकाबंदी की थी थोडी देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिए की महिन्द्र जीनियो पिकअप मंदसौर की तरफ से आई थी जिसे रोका नाम, पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राजू पुत्र रूपाराम तथा प्रहलाद पुत्र जेठाराम लौहार बताया था। मौके पर ही आरोपियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराया और तलाषी लेने की बात कही। आरोपीगण के वाहन पिकअप की तलाषी में 24 कट्टे में संदिग्ध पदार्थ मिला था जिसे सूंघकर और जलाकर देखने पर डोडाचूरा होना पाया गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का तौल इलैक्ट्रªॉनिक तराजू बांट से किया गया तो प्रत्येक 13 कट्टों में कुल बजन 4 क्विंटल 96 किलो 700 ग्राम डोडाचूरा होना पाया गया। आरोपीगण के पास डोडाचूरा रखने बाबत लायसेंस नही होने से आरोपीगण का कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस के तहत दंडनीय होने से उन्हे गिरफतार कर मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर वापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।

===============================

डाइट में हुआ ऑनलाईन शैक्षिक संवाद का आयोजन

मन्दसौर। जिले के कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन में डाइट मंदसौर द्वारा माह नवम्बर 2023 हेतु सी.एम.राईज शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत ऑनलाईन शैक्षिक संवाद का आयोजन किया गया ।
 उक्त आयोजन में जिले के के.आर.पी एवं स्त्रोत शिक्षकों द्वारा डाइट मंदसौर के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपस्थित रहकर उक्त ऑनलाईन शैक्षिक संवाद किया गया । उक्त संवाद में जिले के शिक्षकों ने उत्साह से सहभागिता की तथा संवाद के विषय ‘ सीखना- सिखाना एवं प्रश्न’ पर चैट बॉक्स के माध्यम से अपने विचारों का आदान-प्रदान किया । उक्त संवाद जिले के शिक्षकों के लिए अत्यंत सार्थक रहा ।

=======================

अष्टमुखी श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का 63वां प्रतिष्ठा महोत्सव आज भव्य रूप से मनाया जाएगा
21 हजार मगज ड्राई फ्रूट के लड्डूओं का महाभोग, भट्टी पूजन हुआ

मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री पशुपतिनाथ मंदिर पुजारी परिवार द्वारा आज दिनांक 2 दिसम्बर 2023, शनिवार को भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का भव्य 63वां प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा।
पुजारी परिवार के सदस्यों ने बताया कि आज आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत प्रातःकाल से ही विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 7.30 बजे से 51 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा अभिषेक प्रारंभ किया जाएगा। अभिषेक पश्चात् अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ महादेव के प्रतीमा का भव्य व नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं से चारों द्वार से भगवान के विभिन्न रूपों में दर्शन होंगे। साथ ही 21 हजार मगज ड्राई फ्रूट के लड्डूओं का भगवान को भोग लगाया जाएगा। सायं 5 बजे वाराणसी में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर बाबा पशुपतिनाथजी की भव्य महाआरती होगी। महाआरती के दौरान बाहर के विशेष कलाकारों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी तथा आतिशबाजी भी होगी। महाआरती के पश्चात् भक्तों को लड्डूओं का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है साथ ही 21 हजार लड्डूओं के भोग तैयार करने हेतु शनिवार को विधि विधान से भट्टी पूजन भी किया गया। इस दौरान पुजारी परिवार के सदस्य व संस्कृत पाठशाला के बटूक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
19:09