डॉ. बबलु चौधरी
मनासा नीमच- जिले की मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी के सरपंच मनोज पुरोहित के अंकल व सुभम ( गोलू ) के पिताजी श्री भानुप्रताप पुरोहित का निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार सें पहले परिवार द्वारा नेतृदान किया गया नेत्रदान महादान की पुण्य आहुति पुरोहित परिवार द्वारा अपने परिजन स्व .श्री भानु प्रताप जी पुरोहित पिता श्री मदनलाल जी पुरोहित के देवलोकगमन पश्चात स्वप्रेरणा से पुरोहित परिवार की सहमति सें नेत्रदान संपन्न करवायानेत्र उत्सर्जनगोमाबाई नेत्रालय के डॉ सुनील शर्मा वं सहयोगी स्टाफ द्वारा किया गया।इस पुण्य दान के साक्षी के रूप में लायंस क्लब परिवार सेप्रशांत शर्मा ऐवं अश्विन सोनी ऐवं ग्राम पंचायत भाटखेड़ी एवं आसपास से अंतिम संस्कार में आये ग्रामवासी उपस्थित थे