Uncategorized
नीमच जिले की मनासा तहसील की कई पंचायतो में किया मतदान दलों का भव्य स्वागत
*नीमच*
कल संपन्न होने जा रहे लोक तंत्र के महापर्व विधान सभा चुनाव 2023 के लिए मतदान दल नीमच जिले के मनासा अन्तर्गत ग्राम भाटखेड़ी व खानखेड़ी पहुंचने पर साफा व पुष्प हार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत दल में ग्राम पंचायत स्टॉफ, श्री दुर्गाशंकर प्रजापत, घनश्याम रावत,बीएलओ घनश्याम परमार ,एवम् कम्युनिकेशन दल के
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।