निर्वाचनमंदसौरमंदसौर जिला
वुमन वोटर रैली का हुआ आयोजन

=========================
मंदसौर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशानुसार में वुमन वोटर रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई हाई सेकण्डरी स्कुल, उत्कृष्ठ विद्यालय, नुतन एवं बालागंज स्कुल के बालिकाओं एवं मंदसौर शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने भाग लिया। वुमन रैली गांधी चौराहे से रवाना होकर बस स्टे्ण्ड, कैलाश मार्ग होते हुए उत्कृष्ठ विद्यालय में संपन्न हुई। रैली समापन के पश्चात मतदाता जागरूकता की शपथ जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर द्वारा दिलवाई गई। कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री पी. सी. चौहान, विद्यालयों के अध्यापक एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।