कार्यवाहीभानपुरामंदसौर जिला

 भानपुरा पुलिस, एस.एस.टी टीम व्दारा अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट ओसारा पर एक कंटेनर से विस्फोटक डेटोनेटर फ्युज के 400 बोक्स जप्त किये

//////////////////////////////////////

भानपुरा – आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री राजाराम धाकड, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में निरी. कमलेश प्रजापति थाना भानपुरा व्दारा सभी अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट पर सघन चैकिग करवाई जा रही है ।

26.10.2023 को एस.एस.टी टीम भानपुरा से मजिस्ट्रेट दीपक पाटीदार व पुलिस अधिकारी सउनि रुपसिंह झाला व्दारा अन्तर्राज्यीय चैकपोस्ट ओसारा पर वाहन चैकिग की जा रही थी । चैकिग के दोरान एक कंटेनर क्र.MH40BG4105 झालावाड तरफ से आया कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तलाशी मे कंटेनर के अन्दर विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्युज के 400 बोक्स रखे हुए थे । एस.एस.टी टीम व्दारा कंटेनर मे रखे R CORDS डेटोनेटर फ्युज के कागज परमिट चैक करते परमीट मे दिनांक 26.10.2023 को मुरैना (म.प्र.) मे होना लेख है जबकी दिनांक 26.10.2023 को कंटेनर मंदसौर जिले की सीमा मे होना पाया गया । जबकी परमिट के अनुसार दिनांक 31.10.2023 को मंदसौर जिले मे परवेश करना था जो परमिट शर्तो का उलंघन करने से कंटेनर क्र.MH40BG4105 मे रखे विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्युज के 400 बोक्स किमती 3200000/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया जाकर आरोपीगगणो के विरुध्द अपराध धारा 5,9(ख) विस्फोटक अधिनियम का पाया जाने से पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

नाम आरोपी – 1.नन्दु पिता सुभाषराव जाति तायडे उम्र 33 साल निवासी दहीगाँव तहसील नान्देगाँव खण्डेश्वर जिला अमरावती महाराष्ट्र 2. शुभम पिता रमेश जाति कोकनें उम्र 27 साल निवासी माना तहसील मुर्तजापुर जिला अकोला महाराष्ट्र 3. राजेश पिता महादेव प्रसाद शर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम चमेरा जिला धोलपुर

जप्त मश्रुका – विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्युज के 400 बोक्सो किमती 3200000/- व कंटेनर क्र.MH40BG4105 किमती 4000000/- कुल किमती 7200000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}