नीमच

यह चुनाव में नहीं भाजपा का देव दुलभ कार्यकर्ता लड़ रहा है, चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

यह चुनाव में नहीं भाजपा का देव दुलभ कार्यकर्ता लड़ रहा है, चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

 

नीमच। 27 अक्टूबर / झूठ बोलकर कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में सरकार बना ली थी परंतु 15 महीने गुजरने के बाद भी बेरोजगारों व अन्य वर्ग से किए वादे पूरे नहीं किये तब सिंधिया जी ने उन्हें वचन निभाने की कहा तब कांग्रेस सरकार चली गई तथा मां भादवा माता के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में पुनः शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी

जिसने हर वर्ग की भलाई हेतु कार्य किया है। उक्त बातें नीमच विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार ने भादवा माता मंडल के ग्राम जवासा में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कही श्री परिहार ने कहा कि ,चुनाव मैं नहीं बल्कि भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ता लड़ रहे है तथा जो स्थान स्थान पर आप लोगो ने साफा बांधकर सम्मान किया है उसका जीवन भर मान रखूंगा। सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास लेकर भाजपा कार्य करती हे। उन्होंने कहा कि ग्राम दोबड़ आदर्श ग्राम है विधायक निधि से अभी रोड का काम किया है बाकी बचे अन्य जनहितेशी कार्य भी पूर्ण होंगे । पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है ।श्री परिहार ने कांग्रेस उम्मीदवार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि वह पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं जो पार्टी का नहीं हुआ वह आम जनता का कैसे होगा इससे पूर्व श्री परिहार द्वारा मां भादवा माता के मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद ले ग्रामीण क्षेत्र के दौरे का शुभारंभ किया। भादवा माता, दोबड़, रायसिंह पूरा, तिनकिया खेड़ी आक्या, जवसा, लसूड़ी तंवर, उमाहेड़ा आमलीखेड़ा, सावन कुंड एवं सावन में जाकर श्री परिहार ने घर घर दुकान दुकान जाकर कमल खिलाने का आग्रह किया। समापन सावन स्थित बिसभुजा मां के दर्शन कर आशीर्वाद ले किया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, महामंत्री नवल कृष्णा सुरावत, प्यार सिंह चुंडावत, बापू सिंह चौहान ,महेश गुर्जर, दिग्विजय सिंह पीपलिया राव जी, प्रकाश नागदा, परमानंद शर्मा, रतन मलावत, शांतिलाल ट्रेलर,राजेंद्र देवड़ा, रूप सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान , पदम सिंह बेलारी, सज्जन लाल नागदा , सत्यनारायण गोयल, उषा सिसोदिया ,किरण शर्मा ,ओम सिंह, पूजा शर्मा , जितेंद्र माली सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं आमजन रहे उपस्थित ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}