भव्य आतिशबाजी के साथ श्री राम विद्यालय प्रांगण में बुराई के प्रतीक रावण का हुआ दहन

मतदान करने और स्वच्छता कि लिया नागरिकों ने संकल्प
सीतामऊ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के पावन पर्व के अवसर पर नगर परिषद द्वारा बुराई के प्रतीक दशानन रावण के पुतले को जलाकर अंत किया गया। विजयदशमी के दिन शाम 6 बजे मां मयुर वाहिनी मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से उड़ान पब्लिक स्कूल के बच्चे श्री राम लक्ष्मण हनुमान के रूप में जिप्सी में सवार होकर ढोल धमाके के जयकारों साथ नगर के सदर बाजार से श्री राम विद्यालय मैदान पहुंचे जहां पर हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शक इंतजार कर रहे थे। श्री राम लक्ष्मण हनुमान के प्रतीक बने छात्रों का रथ जिप्सी गाड़ी से उतारकर अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के नेतृत्व में तहसीलदार मनोहर वर्मा नायब तहसीलदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर द्वारा फुल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया तथा एसडीएम द्वारा पूजा अर्चना कि गई। इस अवसर पर नपं सीएमओ द्वारा उपस्थित नागरिकों से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने और नगर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया। तत्पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत जिला योजना समिति सदस्य श्री अनिल पांडे समाजसेवी पूरण दास बैरागी थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व पुलिस बल नपं कर्मचारी अधिकारीयों सहित जनप्रतिनिधियों पत्रकारों समाजसेवियों तथा हजारों कि संख्या में नागरिकों कि उपस्थिति में दशानन रावण के पुतले को राम लक्ष्मण से अग्निबाण चलाकर रस्म अदायगी करते हुए भव्य आतिशबाजी के साथ बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया गया।