मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफांश चोरी वाहनो सहित लगभग 28 लाख रूपये किमत का मश्रूका बरामद
चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
मन्दसौर :- श्री अनुराग सूजानिया पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के निर्देशन में मन्दसौर शहर में वीगत दिनो 25 व 26 दिसम्बर की मध्य रात्री को होलसेल व्यापारी राजमल गर्ग के गोदाम में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना पर अपराध क्रमांक 563/23 धारा 457,380 भादवि. दर्ज कर घटना का मन्दसौर पुलिस के द्वारा खुलासा कर अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफांश करने में सफलता अर्जित करने के उपरान्त अन्य फरार आरोपी एवं चोरी की वारदात में चोरी गया सामान की बरामदगी का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के विशेष दिशा निर्देशन में श्री गौतम सोलंकि अति. पुलिस अधीक्षक मन्दसौर एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं निरीक्षक श्री राकेश मोदी के नैत़त्व में उप.निरी. रितेश नागर प्रभारी सायबर सेल, उप.निरी. संदिप मोर्य एवं उप.निरी. शेलेन्द्र सिंह कनेश की अगुवाई में गठित टिम द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता एवं लगतार कठोर परिश्रम के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए प्रकरण मे आरेापियो द्वारा घटना में चुराये गये सामान को अवैध लाभ अर्जन के उद्देश्य से जयपुर क्षेत्र के ही व्यवसायी सुरेश जाट को बेचा गया था, जिसे पुलिस टीम के द्वारा राजस्थान राज्य से गिरफ्तार कर घटना में चोरी गया सामान व वाहन उसकी निशादेही से बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी ।
गिरफ्तार आरोपी :- सुरेश पिता जूतराम निठारवाल जाती जाट उम्र 28 वर्ष निवासी कल्वाणियो की ढाणी ग्राम बोबास थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण राजस्थान ।
बरामद मश्रूका का विवरण :- उक्त घटना में चोरी गया सामान लिबर्टी सिगरेट के कार्टून, गोल्डफ्लेक सिगरेट के कार्टून, तानसेन गूटखा के कार्टून, घटना में चोरी गया वाहन बोलेरा पीकप व घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा ऐस व इटियोस कार कूल मश्रुका किमती 28 लाख रूपये
सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी :- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करने वाले निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नारायणगढ, श्री राकेश मोदी थाना प्रभारी कोतवाली, उप.निरी. रितेश नागर, उप.निरी. संदिप मोर्य, उप.निरी. शेलेन्द्र सिंह कनेश, प्र.आर. 121 अर्जून सिंह, प्र.आर. 116 रमीज राजा, आर. हरिश यादव, आर. भानूप्रताप सिंह, आर. मोहित यादव, आर. पुष्कर धनगर, आर. नरेन्द्र सिंह का महव्पूर्ण योगदान रहा ।