////////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
कांग्रेस चुनाव केन्द्रीय समिति ने जावरा से पहले हिम्मत सिंह श्रीमाल को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था किन्तु इनका क्षेत्र में काफी विरोध होकर पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वैसे देखा जाए तो टिकट विरेंद्र सिंह सोलंकी को मिलना था। उन्होंने विगत वर्षों से जावरा विधानसभा क्षेत्र में काफी परिश्रम कर अपनी पैठ मजबूत कर चुनाव जीतने की स्थिति में आ गए थे। बावजूद इसके कांग्रेस उम्मीदवार चयन समिति ने हिम्मत सिंह श्रीमाल को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया।तब से ही श्रीमाल का जबरदस्त विरोध होना प्रारम्भ हो गया था। विरेंद्र सिंह सोलंकी पार्टी के कर्मठ व परिश्रमी कार्यकर्ता होकर जिताऊ प्रत्याशी थे।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रीमाल का विरोध कर सोलंकी के पक्ष में जोरदार समर्थन जताकर उम्मीदवार बदलने की हुंकार भरी थी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी के भी कई बड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता सोलंकी को टिकट दिलाने के पक्षधर थे।अन्ततोगत्वा पार्टी आलाकमान ने विपरीत ने विपरीत परिस्थितियों को भांपते हुए उम्मीदवार परिवर्तित करने में पार्टी का हित देखते हुए विरेन्द्र सिंह सोलंकी को नया उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी के इस निर्णय से जावरा एवं आलोट के पार्टी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई। बधाईयां देने वालों का तांता लग गया।