डॉ बबलु चौधरी
नीमच- जिले एवं मनासा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में गांव के हर एक गली नगर में आवारा मवेशी देखने को मिल जाएंगे ना कही इनका ठिकाना ना कोई इनका मालिक कोई इनकी सुध लेने वाला नहीं
मनासा तहसील के गांव भाटखेड़ी में आवारा पशुओं ओर सांड की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके चलते हादसे की सम्भावना भी बढ़ती जा रही है उसी के चलते आज शांति बाई पति लालचंद जी सेन को सांड ने सिंग मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिनको इलाज क़े लिये अस्पताल में एडमिट करना पड़ा ऐसी घटनाएं कई बार लोगो क़े साथ हो चुकी हैँ और इस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत इस और ध्यान दे तो ऐसे हादसे होने सें बचाया जा सकता हैँ