शामगढ़ में गरबों की धूम ,मां की आराधना के साथ-साथ मतदान के प्रति जागरूकता का भी दिया संदेश

शामगढ़ में मां की आराधना के पर्व का उत्साह अपने चरम पर है नगर में जगह-जगह नवरात्रि के गरबों की धूम मची हुई है श्यामनगर की आराध्य देवी मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर पर भक्तो की भीड़ सुबह से ही लग जाती है ऐसी मान्यता है कि यहां पर मां सुबह दोपहर एवं शाम को अपने अलग अलग तीन रूपों के दर्शन देती हैं महिलाएं एवं पुरुष मां के विभिन्न रूपों के दर्शन कर पुण्य लाभ ले रहे हैं महिलाए व्रत रखकर माता के गरबे करके कोई जोत जलाकर आराधना में लीन है
नगर में कान्हा मांगलिक भवन में माता के नौ रूपों की झांकी एवं आकर्षक विद्युत सज्जा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वहीं दूसरी ओर मेन रोड पूजा गरबा मण्डल कन्या शाला में नवकन्या गरबा पाटीदार मोहल्ला महिलाओं के लिऐ विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं
आज भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ ने मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुवे महिलाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवं मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए गरबे किए गए परिषद की महिला प्रमुख वीणा डॉ अमित धनोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद एक सामाजिक संस्था है नगर के में विभिन्न कार्यों में परिषद के सदस्य बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं
इसी क्रम में आज नगर के विभिन्न गरबा पांडलों में मतदान के प्रति महिलाओं में जागरूकता के संदेश देते हुए महिलाओं को मतदान रूपी यज्ञ में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया महिलाओं ने भी मतदान की शपथ ली।