मनासानीमच

कलेक्‍टर श्री जैन ने किया क्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण मतदाताओं से चर्चा कर, निर्भिक होकर मतदान करने की दी समझाईश

 

***

डॉ बबलु चौधरी

नीमच 11 अक्‍टूबर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसौदिया ,एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्‍य अधिकारियो के साथ मनासा क्षैत्र के क्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं से चर्चा कर, उनसे निर्भिक होकर मतदान करने की समझाईश दी। कलेक्‍टर श्री जैन ने बुधवार को मनासा विधानसभा क्षैत्र के मतदान केन्‍द्र क्रं.61 शिवपुरी धर्मशाला पूर्बिया मोहल्‍ला मनासा एवं मतदान केन्‍द्र क्रं.62 सामुदायिक भवन पूर्बिया मोहल्‍ला मनासा का निरीक्षण किया। कलेक्‍टर ने पूर्बिया मोहल्‍ले में मतदाता राकेश व बाबूलाल के परिवारजनों से चर्चा कर, उनसे विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्भिक होकर मतदान करने की समझाईश दी।
कलेक्‍टर श्री जैन ने एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे श्री बाबूलाल एवं राकेश के परिजनों के साथ जमीन विवाद का निपटारा करें, और जमीन विवाद को लेकर राकेश व बाबूलाल के परिवारजनों को धमकाने वालों के विरूद्ध प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही करने करें। कलेक्‍टर ने पूर्बिया मोहल्‍ले में आगंनवाडी केन्‍द्र का निरीक्षण कर, बच्‍चों को प्रदाय किए जा रहे, भोजन की गुणवत्‍ता की जानकारी ली। उन्‍होने आंगनवाडी केन्‍द्र में बच्‍चों की सख्‍ंया, उपस्थिति के बारे में भी पूछा।
कलेक्‍टर ने पूर्बिया मोहल्‍ले में धरमपुरी धर्मशाला में स्‍थापित मतदान केन्‍द्र भवन को दुरूस्‍त करवाने के निर्देश भी दिए। इस भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर श्री जैन ने शा.उ.मा.वि. पडदा में स्‍थापित मतदान केन्‍द्र केमांग 25, शा प्रा विदयालय भाटखेडी में स्‍थापित मतदान केन्‍द्र क्रमांक-42, शासकीय हाईस्‍कूल भाटखेडी में मतदान केन्‍द्र क्रमांक-43, 44, 45 एवं 46 का निरीक्षण कर मतदान केन्‍द्रों में उपलब्‍ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित मतदाताओं से चर्चा कर, उन्‍हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}