समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 अक्टूबर 2023,
**********************************
जीरन में कॉलेज भवन सहित 13 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्पन्न
नीमच 6 अक्टूबर 2023, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वाराप्रदेश भर में 53,000 करोड़ की परियोजनाओं का प्रदेश-स्तरीय भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।जिसमें जीरन नगर पंचायत में शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियो के लिए सर्व सुविधायुक्त सभीफेकल्टी से युक्त 8 करोड़ की लागत से बने महाविद्यालय भवन का लोकार्पण एवं 5 करोड़ 5 लाख कीलागत से निर्मित होने वाले चिताखेड़ा-जीरन-मल्हारगढ़ मार्ग का भूमिपूजन कर, सौगातें दी।इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने कहा कि म.प्र. सरकार ने महाविद्यालय भवन की सौगातजीरन नगर को दी है। जीरन में हमने विकास के क्षेत्र में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी। यहां सर्वसुविधायुक्त चिकित्सालय भवन, नवीन थाना भवन, तालाब सौंदर्यीकरण, सड़क, बिजली ग्रीड, प्रधानमंत्रीआवास जैसे अनेक विकास कार्य किये। वहीं इसी क्षेत्र में 200 करोड़ की लागत का औद्योगिक क्षेत्र भीविकसित किया है। जिससे इस क्षेत्र की दशा और दिशा बदली है। लाडली बहन योजना के माध्यम सेमुख्यमंत्री जी ने सभी लाडलों बहनों के खातें में 1250 रुपए जमा करवाए हैं। नीमच में पायलट ट्रेनिंगसेंटर प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम का संचालन प्रो,जोशी ने एवं आभार प्रभारी प्राचार्य दिव्या ने माना।
कार्यक्रम के आरंभ में नवीन भवन की सौगात मिलने छात्र छात्राओं ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागतपुष्पवर्षा कर ढोल धमाके के साथ किया। मॉ सरस्वती का पूजन एवं कन्या पूजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, श्री पवनपाटीदार, श्री राकेश भारद्वाज, श्री सुखलाल पवार, श्री महेंद्र भटनागर, श्री मधुसूदन राजोरा, श्री मदन लालधनगर, श्री लक्ष्मण सिंह भाटी, श्री मेहर सिंह जाट, श्री मदन गुर्जर, श्री राजू मुकाती, श्री रमेश मेहता, श्रीकिशन अहिरवार, श्री शुभम शर्मा, श्री के.एल. जाट सहित विद्यालय स्टाफ विद्यार्थी एवं ग्रामीणजनउपस्थित थे।
==================
जिला स्तरीय उपयोगिता समिति की बैठक 9 को
नीमच 6 अक्टूबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति कीपुन: बैठक 9 अक्टूबर को प्रात: 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच पर आयोजित की गई है।कार्यपालन यंत्री जल संसाधन नीमच श्री विमल श्रीवास्तव ने समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक मेंउपस्थित होने का आगृह किया है।
====================
फरहान एवं भरत को थाना हाजरी का आदेश
नीमच 6 अक्टूबर 2023, जिला मजिस्ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्दारा राज्य सुरक्षा अधिनियम1990 के तहत अनावेदक फरहान पिता हुसैन खा एवं ऊर्फ दद्दु दरोगा निवासी स्कीन नम्बर 8 बघानाको सदाचार बनाये रखने के लिए 6 माह तक सप्ताह में एक दिन (थाना प्रभारी व्दारा निश्चित) हाजरीका आदेश जारी किया गया है।
इसी तरह ग्राम खजूरिया थाना रतनगढ निवासी अनावेदक भरत पिता शम्भूलाल जोशी को भीआगामी 6 माह तक सप्ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश दिया गया है।
====================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 36 लाख से अधिक बहनों के खातों में 219 करोड़ रूपए अंतरित
गैस रिफिल योजना में बहनों को गैस सिलेंडर 450 रूपए में मिलेगा
नीमच 6 अक्टूबर 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम उज्जवला योजनाहितग्राही और गैर उज्ज्वला लाड़ली बहनों के लिए 450 रुपए में गैस रिफिल योजना की 219करोड़ अनुदान राशि, 36 लाख से अधिक बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित की।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कन्या पूजन तथा दीप प्रज्जलित करराज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिले वर्चुअली जुड़े।
नारी अब अबला नहीं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों की जिंदगी बेहतर बनाने के मिशन में लाड़ली लक्ष्मीयोजना, कन्या विवाह योजना, लाड़ली बहना योजना इस मिशन का ही भाग हैं। पंचायत औरनगरीय निकायों में महिलाएं चुनकर आए इसके लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई।
शासकीय सेवाओं में महिला आरक्षण को बढ़ाकर अब 35% किया गया है। अब नारी केवलअबला नहीं है । एक करोड़ 32 लाख बहनों को लाभ मिला है।
गैस सिलेंडर की कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर की राशि सरकार देगीमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने कीस्थाई व्यवस्था कर दी गई है। गैस सिलेंडर की कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर कीराशि राज्य सरकार द्वारा भरवायी जाएगी। बहनों को गैस कंपनी को उतनी ही राशि काभुगतान करना होगा जितनी राशि का गैस सिलेंडर है। गैस कंपनी के गैस सिलेंडर की
कीमत और 450 रुपये के बीच के अंतर की राशि बहनों के खाते में राज्य शासन द्वारा जारीकी जाएगी। इस प्रकार बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में ही पड़ेगा। इस प्रकार अबप्रतिमाह बहनों को 450 रुपये में ही सिलेंडर प्राप्त होगा। जो बहनें योजना का लाभ लेने सेछूट गईं उन्हें भी योजना में शामिल किया जाएगा।
बहनों की जिंदगी सम्मानजनक बनाना ही जीवन का मिशन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं के कल्याण की कई योजनाएं संचालित की जारही है। बहनों की जिंदगी सम्मानजनक बनाना जीवन का मिशन है। बहनें संगठित रहकरसमस्याओं का सामना करें और आगे बढ़ती रहें इसी उद्देश्य से लाड़ली बहना सेना का गठनकिया गया है। कार्यक्रम को खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने भी संबोधित किया। स्टेटसिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्री प्रद्युमन सिंह लोधी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं सहकारिता श्री उमाकांत उमराव तथा अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
======================
आबकारी विभाग के द्वारा महुआ लहान जप्त आबकारी एक्ट के तहत 4 प्रकरण दर्ज
नीमच 6 अक्टूबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन महोदय के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी नीमच श्रीआर.एन व्यास ,के मार्गदर्शन में वृत पूर्व सर्कल के ग्राम चडोली सेदारिया मानपुर नेवड चार अलग-अलग स्थानोंपर दविश देकर 2250 किलो महुआ लहेन एवं 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर 3 अज्ञात प्रकरण वएक वारिस प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेंद्र गरवाल, आबकारी नगरसैनिक श्री जयपाल सिंह, श्री राजेंद्र सिंह, श्री नारायण सिंह, श्री नानालाल, श्री शिवनारायण, श्री गोविंदसिंह, श्री नरेंद्रसिंह, श्री जीतू गिर का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग द्वारा 2250 किलो महुआ लहान जप्त कर,आबकारी एक्ट के तहत चार प्रकरण पंजीबृद्ध किये।
=================
वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न-350 से अधिक वृद्धजन लाभांवित
नीमच 6 अक्टूबर 2023, वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय नीमच द्वाराअंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ महेन्द्र पाटिल के नेतृत्व में पाँच दिवसीय निःशुल्कस्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । जिसमें 350 से अधिक वृद्धजन ने शिविर का लाभ लिया। एन सी डीनोडल अधिकारी डॉ मनीष यादव एवं जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम द्वारा शिविर में आने वाले मरीजों कोनिशुल्क जाँच,परामर्श प्रदान कर दवा वितरण किया गया। वृद्धजन क्लिनिक के स्टाफ द्वारा मरीजों का पीला कार्डबनाकर मासिक फोलोअप के लिए प्रेरित किया एवं वृद्धावस्था से जुड़ी देखभाल के बारे में बताकर पंपलेट कावितरण किया । एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने जिले के मरीजों को एडवान्स फिजियोथेरेपी यूनिट काभी अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया गया। य़ह फिजियोथेरेपी यूनिट पूर्ण रूप से निःशुल्क है।
===============
दो आरोपी तीन-तीन माह के लिए जिला बदर
नीमच 6 अक्टूबर 2023,कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को 3-3 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। जिलादण्डाधिकारी द्वारा बघाना नीमच निवासी समीर ऊर्फ अल्लु ऊर्फ सुल्तान पिता टींगु पामणा, थाना बघानाएवं नीमच के वार्ड नं.-34 सादडी रोड निवासी इमरान उर्फ इल्लु पिता इरशाद शेख को तीन-तीन माह कीअवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।जिला बदर अवधि में उक्त आरोपी नीमच जिलेकी राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास एवं आगर-मालवा की राजस्वसीमा में जिला बदर अवधि में प्रवेश नहीं कर सकेगें।
===================
जल के अवैध दुरूपयोग पर प्रभावी नियंत्रण किया जाये-श्री जैन
कलेक्टर ने किया जाजू सागर जलाशय का निरीक्षण
नीमच 6 अक्टूबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को जाजू सागर जलाशय नीमच का निरीक्षण कर, जलभराव का जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि जाजू सागर जलाशय से जल केदुरूपयोग एवं पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन से जल के उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण करें। जिससे कि नीमचशहर के नागरिकों को पेयजल के लिए पर्याप्त जल आपूर्ति की जा सके। कलेक्टर ने जलाशय की जल भरावक्षमता, वर्तमान में उपलब्ध जल एंव पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक जल की मात्रा आदि के बारे में जानकारीभी ली। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ.ममता खेडे व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।