विकासमंदसौर जिलामल्हारगढ़

15 वर्षों में जो भी विकास नजर आ रहा है इसका मैने कोई एहसान नहीं किया है बल्कि मैने राजधर्म का पालन किया – वित्त मंत्री श्री देवडा़

*********”””********

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने सिविल हॉस्पिटल 11 करोड़ 34 लाख का एवं नगर मल्हारगढ़ कायाकल्प अभियान के तहत 5 करोड़ का भूमि पूजन, 6 करोड़ का.पर्यटन स्थल का किया लोकार्पण

 

मोहन सेन कछावा

.मल्हारगढ़ |आम नागरिकों के जीवन से जुड़ी इस क्षेत्र की सबसे बड़ी सौगात सिविल हॉस्पिटल की घोषणा ही नहीं हुई बल्कि 11 करोड़ 34 लाख की वित्तीय मंजूरी होकर आज इसका ब्लॉक कॉलोनी स्थित जमीन पर भूमि पूजन एवं मल्हारगढ़ नगर में कायाकल्प अभियान के तहत 5 करोड रुपए का भूमि पूजन भी किया क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा केंदीय खाद्य निगम संचालक मदनलाल राठौर ,जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह माचो पुरिया, जिला भाजपा महामंत्री राजेश दीक्षित, मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र जाट ,जनपद अध्यक्ष पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार, पिपलिया मंडी मंडल अध्यक्ष सांमतसिह सिंह शक्तावत सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया|

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में वित्त मंत्री श्री देवडा ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे इस विधानसभा क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला में इसके लिए पार्टी सहित आम मतदाताओं का आभारी हूं आपने कहा कि मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का भी बहुत हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे मंत्रिमंडल में एक अच्छा पद दिया, सेवा करने का मौका दिया ,इन बीते 15 वर्षों में जो भी विकास इस मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नजर आ रहा है इसका मैने कोई एहसान नहीं किया है बल्कि मैने राजधर्म का पालन किया है यह मेरा कर्तव्य था कि मुझे जब जनता ने एक जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है तो मेरा भी कर्तव्य बनता है कि जितना विकास इस क्षेत्र की भलाई के लिए में करवा सकूं …करूं श्री देवडा ने कहा कि जरा याद करो पिछली कांग्रेसी सरकार को जिनके शासन में न पीने का पानी था…ना सड़के थी…ना बिजली थी….चारों ओर अंधकार …..जनता बड़ी प्रताड़ित जिंदगी जी रही थी मैंने भी इस क्षेत्र में वह नजारा देखा है और जब इस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि बना तो 600 करोड़ के रोड सहित अनगिनत विकास भाजपा की शान में हुए हैं यह सब देन एक अच्छी सरकार चुनने की वजह से हुई है….आपने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि है जो विकास का सिलसिला चल रहा है और आगे बढ़ सके।

समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य निगम के डायरेक्टर मदन लाल राठौर ने कहा कि अगर सनातन धर्म को बचाना चाहते हैं …अगर आध्यात्मिकता जिंदा रखना चाहते हैं….अगर पवित्रता जिंदा रखना चाहते हैं…… तो देश में और प्रदेश में भाजपा की सरकार चुना हम सबके हित में हैं भाजपा ही इस राष्ट्र को बचा सकती है |

समारोह को संबोधित करते हुए जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मानसिंह माच्छो पुरिया ने कहा कि यह जितना भी विकास आज आपको नजर आ रहा है इसके पीछे आपके द्वारा भाजपा की सरकार बनाना जगदीश देवड़ा जैसे व्यक्ति को विधायक चुनना है कारण आपका वोट भाजपा और कमल को फूल को नहीं मिलता तो आज यह विकास आप देख नहीं पाते इस विकास का सारा श्रेय पार्टी के कार्यकर्ता और मतदाताओं को जाता है जो हमेशा भाजपा को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं ओर ऐसे जनप्रतिनिधि चुनते है ।

समारोह को जिला भाजपा महामंत्री पंडित राजेश दीक्षित ,पिपलिया मंडी सामंत सिंह शक्तावत ने भी संबोधित किया स्वागत भाषण जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूर्यवंशी ने दिया।

उससे पूर्व महात्मा गांधी पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद पुरी की चित्र पर माल्यार्पण कर कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र गहलोत ने किया एवं आभार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जितेंद्र पाटीदार द्वारा व्यक्त किया गया| भैंसासरी माताजी मंदिर काका गाडगिल सागर पर 6 करोड़ों की लागत से पर्यटन स्थल का लोकार्पण वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत पर्यटन विभाग के श्री परिहार ,,स्टाफ..ठेकेदार एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया इस अवसर पर स्नेह भोज का भी आयोजन रखा गया था | आयोजन में पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेश रूपरा ,पूर्व वृताकार समिति अध्यक्ष ओम चौधरी, पूर्व मंडी अध्यक्ष भेरूलाल दाहना ,नगर परिषद अध्यक्ष पिपलिया मंडी इंदिरा सुनील देवरिया ,नारायणगढ़ नगर भाजपा अध्यक्ष सौरभ कोठारी, नारायणगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष वीरेंद्र रूपरा, सरपंच विनोद गुर्जर ,विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय, प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक प्रेस क्लब संरक्षक ओमप्रकाश बटवाल प्रेस क्लब संरक्षक पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा किसान मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल डाका ,राजू सरपंच, शिवलाल पाटीदार , दिनेश पाटीदार, डॉ योगेश कच्छावा, खुमान सिंह सोलंकी, समरथ गहलोत ,नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया युवा मोर्चा मंडल महामंत्री कृष्णकांत सेन नितिन दिक्षित राहुल मराठा राहुल लिल सुजानमाल राठौर मदनलाल माली दीनदयाल माली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}