********************

जिला मंदसौर में नवीन तहसील कयामपुर में वर्तमान तहसील सीतामऊ के कुल 31 हल्के समाविष्ट होंगे। सीतामऊ तहसील में कुल 43 पटवारी हल्के शेष रहेंगे। जिला मन्दसौर में नवीन तहसील कयामपुर के कुशल संचालन के लिये कुल 17 पद स्वीकृत किये गये जिसमें तहसीलदार का 1, नायब तहसीलदार के 7, सहायक ग्रेड-2 के 2, सहायक ग्रेड-3 के 4, सहायक ग्रेड-3 (प्रवाचक) के 2, जमादार/ दफतरी / बस्तावरदार का 1 वाहन चालक का 1 और भृत्य के 5 पद शामिल है।