
हैलाकंदी, असम
हैलाकंदी जिले के जिला प्रशासन, इलेक्शन ब्रांच, एसके राय कॉलेज एनएसएस यूनिट, इलेक्टरल लिटरेसी क्लब एवं कॉलेज के एल्यूमिनी एसोसिएशन के सहयोग से एसके राय कॉलेज में वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया।
अवेयरनेस प्रोग्राम में हैलाकंदी जिले के सहायक आयुक्त पूजा दौलागुफू, कॉलेज के प्रिंसिपल के. राजेन सिंघा, वाइस प्रिंसिपल सुप्रियो मजूमदार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ उदयशंकर चक्रवर्ती, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ बिमान भट्टाचार्जी, कॉलेज के एल्यूमिनी एसोसिएशन के संचालक मंडल के सदस्य राघब चंद्र नाथ, एस.वी.ई.ई.पी. सेल के सदस्य शंकर चौधरी, तथा अन्य सदस्यों ने मतदाता जागरूकता के उपर अपने अपने वाणी दिया।
सचेतनता शिविर में मतदाता जागरूकता नृत्य, मतदाता जागरूकता नाटक भी किया गया तथा सेल्फी पॉइंट लगाकर भी मतदाता जागरूकता किया गया।