Uncategorized
विधायक परिवार ने दी पचास हजार ₹ की स्वीकृति
*विधायक परिहार ने दी पचास हजार₹ की स्वीकृति*
पालसोड़ा -जनपद पंचायत नीमच के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पालसोड़ा में स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में टीन शेड हेतु नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा₹50000 की राशि स्वीकृत करने पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण समिति व्यवस्थापक पंडित देवीलाल शर्मा ने बताया कि विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह जी परिहार ग्राम पालसोड़ा दौरे पर आए थे जहां पर समिति सदस्यों के साथ मिलकर एक आवेदन विधायक महोदय को टीन शेड हेतु दिया था जिस पर विधायक परिहार द्वारा 50000 की राशि स्वीकृत करने पर समिति सदस्यों व भक्तों ने आभार व्यक्त किया उपरोक्त जानकारी कमल बैरागी ने दी