मनासा
मनासा टीचर कॉलोनी में निवासरत महेंद्र सिंह चन्द्रावत ठि. हाडीपीपल्या का आज सुबह 6 बजे के आस पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया, प्राप्त जानकारी अनुसार दिनचर्या अनुरूप सुबह उठकर दैनिक क्रिया के वक्त स्वास्थ खराब लगा तो गाड़ी से हॉस्पिटल जाते समय गाड़ी मिस बैलेंस होकर घर से कुछ ही दूरी पर खाई में जा गिरी, राह पर जा रहे लोगो ने त्वरित प्रभाव से एम्बुलेंस को बुलाया जहाँ से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया, साथ मे उनकी माताजी भी थी जिनके सर पर भी गम्भीर चोट लगी,जिनको उदयपुर रेफर किया गया
12.30 बजे पैतृक गांव हाडीपीपल्या में अंतिम संस्कार किया गया, महेंद्र सिंह चन्द्रावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग में प्रचार प्रमुख के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे।