ग्राम भाटखेड़ी में 3 दिवसीय हनुमंत कथा एवम् सत्संग संपन्न
जिले सहित क्षेत्रीय नेताओं ने कथा में शामिल होकर गुरुजी का लिया आशीर्वाद
*
*नीमच मनासा*
*डॉ बबलु चौधरी*
नीमच जिले क़े मनासा तहसील क़े ग्राम पंचायत भाटखेड़ी के उपाध्याय परिवार के आधार स्तंभ, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ जिला संघचालक रहे श्री बंशीलाल जी उपाध्याय के 100 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रुकमणि धर्मशाला भाटखेड़ी में श्री रुद्र देवजी त्रिपाठी (जावद वालो) के मुखरविंद से 3 दिवसीय (7 सितंबर से 9 सितंबर 2023) श्री हनुमंत कथा का प्रथम बार औजस्वि एवं तर्क संगत कथा का वाचन किया गया। जिसमें श्री हनुमान जी का अवतरण किन कारणों से हुआ एवम उनके श्री राम के प्रति कार्यो का विस्तृत रूप से श्रोताओं को समझाया गया एवं श्री राम शब्द की महिमा का वर्णन किया गया।
कथा के तृतीय दिवस में श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री इश्वरानंद जी (उत्तम स्वामीजी) महाराज का आगमन अंचल में हुआ, एवं अपने औजस्वि प्रवचन द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तथा ईश्वर के प्रति 24 घंटे मे से कम से कम 5 मिनट पूर्ण समर्पण भाव से भक्ति करने पर भी मनुष्य की इस संसार से मुक्ति संभव है तथा ध्यान करने का 5 मिनट का तरीके से अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार, नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह जी परिहार,एवं मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू ने उपस्थित होकर दोनों संतों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा कथा के प्रथम दिवस एवं कलश यात्रा में अखिल भारतीय गुरु भक्त मंडल के अध्यक्ष श्री तपन जी भौमिक उपस्थित रहे।
कथा के विश्राम दिवस के अंत में उपाध्याय परिवार द्वारा महर्षि उत्तम स्वामी जी एवं पंडित रुद्र देव जी त्रिपाठी का आभार एवं धन्यवाद परिवार के वरिष्ठजनो
द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने एवं सफल बनाने हेतु बाहर से पधारे सभी अतिथियों का, विशिष्ट जनो का, एवं कथा मे उपस्थित समस्त भक्तजनों का, कथा के आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने हेतु सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया।