Uncategorized

जन आशीर्वाद यात्रा क़े दौरान हुई पत्थर बाजी मे निर्दोष लोगों पर कार्रवाई को लेकर पशुपालकों ने दिया ज्ञापन

भारी बल संख्या मे पहुचे गुर्जर समाज क़े नागरिक


*नीमच — मनासा*
*डॉ बबलु चौधरी*
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रापर विगत 5 सितंबर को ग्राम रावली कुई में हुई पत्थरबाजी की घटना में सत्ताधारी दल के व्दारा निर्दोष
लोगों पर बदले की भावना को लेकर राजनीति दबाव बना कर पशुपालकों के खिलाफ गैर-जमानती के तहत धारा 307 में
गिरफ्तारी की गई उसके विरोध में सोमवार को पशुपालक संघ के बैनरतले कांग्रेस व सामाजिक संगठनों ने निर्दोष लोगों पर की गई कार्यवाही व गिरफ्तारी के विरोध में सैकड़ों पशुपालकों ने मनासा में धरना दिया व रैली निकाली कर विधायक माधव मारु के खिलाफ नारेबाजी की नारे बाजी में गौ माता के हत्यारो को जुते मारो सालो को ,मारु तेरी गुंडा गर्दी नहीं चलेगी, शिवराज कहना मान लें बोरी बिस्तर बांध लें ,हर जोर जुलुम की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है जैसे नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम पवन बारिया को‌ ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि राम
पुरा पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किये सत्ता धारी लोगों के इसारे पर निर्दोष लोगो के खिलाफ गैर-जमानती धाराए लगाकर गिरफ्तार किया गया व उनके साथ मारपीट व बुरा व्यवहार किया गया , पशुपालकों ने मांग की है कि निर्दोष लोगों पर राज
नैतिक प्रभाव से की गई कार्यवाही वापस ली जाय यदि कार्यवाही वापस नहीं ली गई तो हमें मजबूरन होकर सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन करने पर विवस होना पड़ेगा । धरना प्रदर्शन में जनपद पंचायत के बाहर हुआ जिसमें ओबीसी महासंघ के सदस्यों , पशुपालक
संघ ,दुग्ध उत्पादक संघ जिला गुज़र समाज के पदाधिकारी
सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ धरने को समर्थन दिया धरने में उमराव सिंह
गुर्जर ,दिपक गेहलोत ओमप्रकाश रावत ब्लाक अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष
जिला पंचायत के सदस्य, दिनेश राठौर रामेश्वर गुर्जर रावली कुई के‌ गुर्जर के साथ ही तहसील के सभी गांवों से गुर्जर समाज भारी संख्या में उपस्थित ‌था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}