Uncategorized

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीमच मे विशाल आमसभा को संबौधित किया

राजनेताओं ने किया रक्षा मंत्री का भव्य स्वागत

*
*नीमच*
*डॉ बबलु चौधरी*
म.प्र.के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान राजनीति‍ के धोनी है, मेरा मानना है, कि मैच कैसा भी हो, श्री चौहान अंत में बेहतर फिनिशिंग कर मैच जिता देते है। उन्होने जनता के सच्चे सेवक के रूप में प्रदेश की सेवा की है। यह बात केंद्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिह ने नीमच के दशहरा मैदान पर सोमवार को आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान, केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णोव, प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, एमएसएमएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हरदीप सिह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिह सिसोदिया एवं अन्य‍ जनप्रतिनिधि‍गण उपस्थित थे।
केंद्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगामी तीन सालों में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया के टाप तीन देशों में शामिल हो जाएगी। वर्ष 2047 तक भारत दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। उन्होने कहा कि भारत आगे बढ रहा है। इसमें मध्यप्रदेश का भी काफी योगदान है। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत वर्ष 2014 के पहले अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 11वें नम्बर पर था, वह आज दुनिया में 5 वे नम्बर पर आ गया है। उन्होने कहा कि देश की तरक्की में म.प्र. का भी काफी योगदान रहा है। पहले देश की जीडीपी में म.प्र. का योगदान 3 प्रतिशत था, जो आज 4.8 प्रतिशत हो गया है। पहले प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रूपये थी, जो आज एक लाख 40 हजार रूपये प्रति व्यक्ति आय हो गई है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिह ने अपने उदबोधन में कहा कि आज अंर्तराष्ट्रीय मंचों पर भारत को दुनिया ध्यान से सुन रही है। उन्होने कहा कि म.प्र.कभी बीमारू राज्य की श्रेणी में माना जाता था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने प्रदेश को आज विकसित एवं विकासशील म.प्र. की श्रेणी में लाकर खडा कर दिया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान काफी संवेदनशील है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}