वित्त मंत्री श्री देवडा ने फसलों का अवलोकन कर कलेक्टर को निर्देश किया तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता दीपक चौहान ने मंदसौर जिला सूखाग्रस्त घोषित कि मांग कि

********************
मंदसौर। मध्यप्रदेश सरकार के वित्त मंत्री एवं मल्हारगढ़ के विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने गांव सौम्या में आकर किसानों के खेतों में फसलों का अवलोकन किया और किसानों तथा कार्यकर्ताओं से मंत्री श्री देवडा ने फसलों के स्थिति की जानकारी ली । इस दौरान वित्त मंत्री ने मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को निर्देश दिया की किसानों को बीमा और मुआवजा दिया जाए।
वही जिला पंचायत सदस्य और जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ने मेनपुरिया, छाजुखेड़ा, हैदरवास, गुजरदा, बुगलिया, घटावदा आदि कई गावों का दौरा कर बारिश की कमी की वजह से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लिया। चौहान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वैसे ही किसान कई मामलों में पहले ही परेशान है। जिनमें खाद, भारी भरकम बिजली बिलों की वसूली, एमपीईबी द्वारा भेजे गए नोटिस, बैंक और सहकारी समितियों की पठानी वसूली, फसलों के दामों में भारी कमी और अब इस बुरे हालात से किसानों को गुजरना पड़ रहा है। चौहान ने मांग करी की प्रशासन और सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए साथ ही मंदसौर जिले को सुखाग्रस्त घोषित किया जाए। बैंकों और सोसाइटियों द्वारा की जा रही पठानी वसूली पर रोक लगाई जाए। एमपीईबी द्वारा भेजे गए भारी भरकम बिलों को स्थगित किया जाए। चौहान ने किसान भाइयों को आश्वासन दिया कि इस बात को जिला प्रशासन के समक्ष उठाया जाएगा और यदि फिर भी सुनवाई ना हुई तो जल्द आंदोलन की रुख करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ किसान नेता किशन धनगर, भेरूलाल मीणा, गेंदालाल धनगर, सुखलाल मीना, सुरेश धनगर, शैलेश माली, गगन माली, राहुल माली, लाला पेंटर, मेहरबान सिंह, लालू राम खोईवाल, लोकेश रावत आदि किसान भाई साथ रहे।