मंदसौर संसदीय क्षेत्र मेरा परिवार, यहां से मुझे आत्म विश्वास मिला- पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन

**************************
जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुआ पूर्व सांसद नटराजन का सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने पर सम्मान
मंदसौर। गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय राजीव गांधी पंचायती राज की अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन का अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किग कमेटी सदस्य (सीडब्ल्यूसी) बनने पर सम्मान किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायकगण श्री नवकृष्ण पाटील, श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री श्री महेन्द्रंिसह गुर्जर, एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया की उपस्थिति में जिला कांग्रेस द्वारा उनका शॉल, श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंटकर उनका सम्मान करते हुये शुभकामनाये दी। इस दौरान उन्होनेे लगभग तीन घंटे तक मंदसौर जिले के कांग्रेसजनो से अलग-अलग भेंट करते हुये चर्चा भी की।
पूर्व सांसद मीनाक्षीजी ने कांग्रेसजनो को सम्मान को संबोधित करते हुये कहा कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र मेरा परिवार है। चुनावी हार जीत इस रिश्ते को कभी समाप्त नही कर सकती है। उन्होेनें कहा कि वर्ष 2009 को 22 मार्च को मेरा यहां आगमन हुआ था और उसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्र ने मुझे कार्य करने का अवसर दिया। उन्होने कहा कि मंदसौर क्षेत्र से मेरा अलग ही लगाव है। पिछले अंतिम दो लोकसभा चुनाव के बाद परिणाम भले ही विपरित आये हो लेकिन मुझे जो आत्मबल और आत्मविश्वास क्षेत्र से मिला है। मीनाक्षीजी ने स्वागत हेतु समस्त कांग्रेसजनो का आभार व्यक्त करते हुये सभी से 1 सितम्बर को नीमच में कमलनाथजी की सभा में पधारने का आव्हान कांग्रेसजनो ने किया।
इससे पूर्व स्वागत उदबोधन देते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि आपके सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने से मंदसौर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित हुआ है। पुरे देश में सबसे ज्यादा अधिकार आप पर हम मंदसौर वासियो एवं कांग्रेसजनो का है। आप हमें निरंतर स्नेह बनाये रखे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपााध्यक्ष श्री ओमसिंह भाटी, श्री कांतिलाल राठौर, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, श्री श्यामलाल जोकचंद्र, श्री परशुराम सिसोदिया, श्री गिरीश वर्मा, श्री अजय लोढा, इष्टा भाचावत, श्री असगर भाई मेव, डॉ अजीज जैन, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्री सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस कार्यालय मंत्रीगण श्री सुनिल बसेर, श्री सुरेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षगण सर्वश्री वीरेन्द्रसिंह हाडा, भवानीशंकर धाकड, कमलेश जायसवाल, सुरेश पाटीदार, ओमप्रकाश राठौर, गोपाल विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, ईश्वरलाल धाकड, अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, पिछडा वर्ग विभाग अध्यक्ष श्री दीपकसिंह चौहान, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष यूनूस मेव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश पटेल, प्रदेश प्रतिनिधि श्री मनजीतसिंह मनी, श्री प्रवीण मांगरिया, सेवादल जिलाध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष श्री रितिक पटेल, जावरा क्षेत्र के नेता श्री हमीरसिंह राठौड, नगरी नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री घनश्याम अटोलिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, श्री एनडी वैष्णव,मोहम्मद खलिल शेख, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, अजहर हयात मेव, बम्हानंद पाटीदार, श्री शंकरलाल आंजना, श्रीमती अंजु तिवारी, नपा नेताप्रतिपक्ष रफत पयामी, आदीवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री रमेश सिंगार, श्री धमेन्द्र शर्मा, श्री मुकेश यादव, श्री कन्हैयालाल पाटीदार, श्री पंकज जाट, श्री समरथ गुर्जर, श्री जगदीश धनगर, श्री रामरतन सूर्यवंशी, कुंवर दुगेशसिंह पटेल, श्री त्रिलोक पाटीदार, श्री जगदीश कोठारी बसई, श्री विनय राजोरिया, जिला महामंत्री श्री कमलेश सोनी लाला, पार्षद श्री प्रीतम पंचोली, श्रीमती मेहरूनिसा आरिफ अंसारी, श्री बाबुभाई मंसुरी, श्री गफफार भाई मेव मल्हारगढ, श्री अजय सोनी, श्री सुनिल गुप्ता, श्री यूसूफ खेडीवाला, श्री इस्माईल मेव, श्री आरिफ बेग, मंडलम अध्यक्षगण श्री पंकज जोशी, श्री शुभम कुमावत, श्री दशरथसिंह राठौड, श्री विश्वनाथ सोनी, श्री रमेश ब्रिजवानी, श्री अजय मारू, विजय जैन चौधरी, आरटीआई प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री विश्वास दुबे, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री करणसिंह, बेरोजगार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री मांगुसिंह बोराना, श्री प्रमोद भावसार, श्री गोवर्धन अहिरवार, श्री विनोद शर्मा जवासिया, श्री श्यामलाल पाटीदार सेमली, श्री जीवनसिंह आंजना, श्री विशाल आंजना, श्री धीरज धाकड, श्री रामलक्ष्मण धाकड, श्री किशोर गोयल, श्री सुरेश खजरानिया, श्री सुभाष जैन, श्री अशोक खिची, श्री प्रेहलाद शर्मा जवासिया, श्री प्रहलाद शर्मा भालोट, श्री आदर्श जोशी, श्री बालाशंकर धाकड, श्री सम्यंक जैन, श्री विजयसिंह सिसोदिया, श्री महेश गुप्ता, श्री वकार खान, श्री वसीम खान इंजिनियर सहित बडी संख्या में जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेेस, मोर्चा विभाग, प्रकोष्ठो के अध्यक्षो के साथ ही मंडलम, सेक्टर अध्यक्षगण सहित आम कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने किया व आभार मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष श्री विकास दशोरा ने माना।