भूमाफिया पर कार्यवाही नही होने से नाराज होकर शिव सेनिक रविवार से भूख हड़ताल करेंगे
**************************
सुवासरा- नगर की शासकीय जमीनों पर भूमाफियाओं के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर कब्जा करने के विरोध में शिवसेना के द्वारा दो दिन से अनवरत धरना दिया जा रहा है धरने से पहले तहसीलदार को भू माफिया के खिलाफ जमीन मुक्त करने को लेकर आवेदन दिया गया था लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्रवाई न होने के कारण शिवसेना शुक्रवार से सभा चौक पर धरने पर बैठी है दो दिन बीतने के बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी अभी तक धरना स्थल पर नहीं पहुंचा जिससे नाराज होकर शिवसेना रविवार से भूख हड़ताल शुरू करेगी मामला नगर की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1085 खेल स्टेडियम के पीछे बाउंड्री वॉल के अवैध निर्माण सहित नगर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है धरने पर संभाग महासचिव शांतिलाल पाटीदार, जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु, जिला प्रभारी राजेश गोस्वामी, राकेश प्रधान, विनोद कुशवाहा, उज्जवल जायसवाल, कमलेश सूर्यवंशी, हैदर अली बोहरा, हरि सिंह, विनोद सिंह, अर्जुन नाथ, मुरली सावंत, नरेंद्र कुमार, विजय बैरागी, सहित शिव सैनिक उपस्थित थे