मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 अगस्त 2023

 

**********************************

खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का कार्य सरकार ने किया – विधायक श्री सिसोदिया

दलोदा मे हुआ 1 दिवसीय विधायक कप का आयोजन

मन्दसौर 18 अगस्त 23/ मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक विधानसभा मे खिलाड़ियों मे प्रोत्साहन को लेकर
विधानसभा स्तर के खिलाड़ियों को आगे खेल के क्षेत्र मे आगे बड़ाने को लेकर विधायक कप का आयोजन हो
रहा हे उसी कड़ी मे खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा मंदसौर विधानसभा का विधायक कप कब्बडी का
आयोजन स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलोदा मे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के चित्र
पर माल्यापन कर किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने
कहा की खेलो के क्षेत्र मे मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा खिलाड़ियों को
प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाये चलाई है । साथ ही खेल के क्षेत्र मे मंदसौर जिले के खिलाड़ी
विभिन्न विभिन्न खेलो के क्षेत्रों मे नेशनल ओर अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता मंदसौर का नाम रोशन किया है।
विधायक कप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओ का निखारना है। इसको लेकर अलग अलग खेल के
माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में स्वागत देते हुए स्वामी विवेकानंद
शासकीय महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष हेमंत धनोतिया ने कहा की खेलो के क्षेत्र मे ग्रामीण क्षेत्र की
प्रतिभा लगातार उभर रही हे गांव के स्कूलों म खेलकर तहसील , जिला ,प्रदेश के साथ नेशनल स्तर पर
खिलाड़ी खेल रहे है ।

=========================

नाबालिग बालक से अप्राकृतिक कृत्य केे आरोपित को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

गरोठ। माननीय विषेष न्यायाधीष महोदय पाॅक्सो एक्ट गरोठ श्रीमती प्रिया शर्मा सा0 द्वारा बालक से अप्राकृतिक कृत्य के आरोपित निवासी चंदवासा को नाबालिग बालक से अप्राकृतिक कृत्य करने पर 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 2000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि दिनांक 31.10.2020 को षाम करीब 07ः00 बजे पीडित दुध डेयरी से दुध लेकर अकेला घर आ रहा था कि रास्ते में बस स्टेण्ड के पास सरकारी स्कुल के गेट के पास सुनसान जगह पर आरोपित मिला और उसने पीडित को दोस्त से मिलकर आने की बोलकर उसे सरकारी स्कुल में ले गया। स्कुल में पहुॅचने पर आरोपित ने पीडित की चाकू की नोक पर जबरदस्ती कर अप्राकृतिक कृत्य किया। आरोपी ने पीडित को जान से मारने की धमकी दी, जिससे पीडित डर के मारे घर पर कुछ बोल नहीं पाया। अगले दिन पीडित को नहलाते समय पीडित की माता ने पीडित की अंडरवियर पर जब खून के निषान देखे । तब पीडित ने अपनी माता को पूरी घटना बताई। पीडित की रिपोर्ट पर से थाना षामगढ में अपराध क्रमांक 547/20 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। समस्त अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में संपूर्ण विवेचना उप निरीक्षक राकेष चैधरी के द्वारा की गई

प्रकरण में न्यायालय के समक्ष विषेष लोक अभियोजक रमेष गामड द्वारा रखे गये तथ्यो तथा न्यायालय में आई साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपित को धारा 5एम/6 में 20 वर्ष का सश्रम कारावास 2000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।प्रकरण में अभियोजन संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री रमेष गामड द्वारा किया गया।

==================

पिता की हत्या करने वाले पुत्र को आजीवन कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया।

मंदसौर।  माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष महोदय मंदसौर द्वारा आरोपी गोपाल नायक पिता मन्नालाल उम्र 35 साल नि0 भुवानगढ सीतामउ जिला मंदसौर को हत्या करने का दोषी पाते हुए आजीवन सश्रम कारावास एवं 7 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि दिनांक 30.11.2020 को फरियादी गोपाल (आरोपी) ने देहाती नालसी लेख कराई कि मेरे पिताजी रात के करीब 8 बजे खाना खाकर रखवाली के लिये खेत पर गए थे। चाय पीने वापस नहीं आए सुबह 7 बजे मैने खेत पर जाकर देखा तो वहां पर मरे पडे थे मेरे पिताजी की लाष खाट के पास पडी थी किसी ने धारदार हथियार से सीधे हाथ पर मारकर उनकी हत्या कर दी।
फरियादी (आरोपी) की रिपोर्ट पर से देहाती नाल्सी क्रमांक 0/2020 दर्ज की गई। विवेचना के दौरान मृतक मन्नालाल के पुत्र गोपाल पर शंका होने पर पुलिस द्वारा उससे कढाई से पूंछताछ करने पर तो आरोपी ने बताया कि मेरी शादी को करीब 10 साल हो चुके है। उसे बच्चा नहीं हुआ था इसी बात को लेकर मेरे पिता मन्नालाल हमेषा बोलते थे कि तू रण्डवा है तुझे बच्चा नहीं होगा तेरी पत्नी पिंकी को मेरे पास भेज दे मैं बच्चा पैदा कर दूंगा। इसी बात को लेकर हमेषा हमारे घर में झगड़ा होता था इसी कारण मेरी पत्नी पिंकी घर छोड़कर मायके चली गई थी। घटना दिनांक 30.11.2020 को मेरे पिताजी ने सबके सामने मेरी बेइज्जती की थी तू रण्डवा है तेरी पत्नी को मेरे पास भेज दे। हम दोनो बाप बेटो में झगड़ा हो गया था इसलिए मैने गुस्से में आकर पत्थर व कुल्हारी मारकर हत्या कर दी।

अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी गोपाल नायक को आजीवन सश्रम कारावास एवं 7 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन निर्मला सिंह चौधरी जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया।

=======================

पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर किया भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक
मंदसौर। क्षेत्र में वर्षा नहीं हो रही है जिसके कारण किसान, व्यापारी और आमजन सभी परेशान है। क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हो इसे लेकर विगत दिनों श्रावण के अधिकमास के अमावस्या पर भूतभावन भगवान पशुपतिनाथ जी के मन्दिर पहुंच कर क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा की प्रार्थना की गई एवं भगवान का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस सुरेन्द्र कुमावत, इष्टा भाचावत, शैलेंद्र गोस्वामी, दिलीप देवड़ा,रमणीक पोखरना,अनूप जोशी,राजेश फरक्या,वर्षा सांखला,गोविंद सुरा,आशाराम कुमावत,अनिल खटीक,पिंटू ग्वाला,श्रीद पाण्डेय,सवालिया शेखर कुमावत आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि क्षेत्र में वर्षा बहुत कम हुई जिसे लेकर हर वर्ग चिंतित और परेशान है। क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हो इसे लेकर मंदसौर के राजा भगवान पशुपतिनाथ जी का अभिषेक कर उनसे पर्याप्त मात्रा में वर्षा को लेकर प्रार्थना की गई।

===================

लोगों को सीएम हाउस हेल्प डेस्क की मदद से पानी की समस्या से निजात मिली
मंदसौर 18 अगस्त 23/ सीएम हाउस हेल्प डेस्क लगातार फोन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का
समाधान कर रहा है। इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले की कई लोगों की समस्याओं को हेल्पडेस्क ने सुना और
उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के सुवासरा विकासखंड के रहने वाले
श्री भरत सिंह को हेल्पडेस्क ने फोन लगाया तथा उनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार
थी नल जल योजना के पाइप डलवाय थे, जिस कारण आरसीसी रोड खोद दिय है , अभी तक मरम्मत नहीं
हुई है। उनकी समस्याओं का समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।
इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के मल्‍हारगढ़ विकासखंड के रहने वाले श्री जीवनलाल को हेल्पडेस्क ने
फोन लगाया तथा उनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी ग्राम जमुन्‍या में पाइप
लाइन डल गई है 2 माह पूर्व पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई है उनकी समस्याओं का समाधान हुआ। अब
इनको कोई भी समस्या नहीं है।
इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के मल्‍हारगढ़ विकासखंड के रहने वाले श्री अमरी बाई को हेल्पडेस्क ने
फोन लगाया तथा उनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी ग्राम हाथिबोलिया में पाइप
लाइन डल गई है 1 माह पूर्व पानी की सप्लाई चालू नहीं की गई है उनकी समस्याओं का समाधान हुआ। अब
इनको कोई भी समस्या नहीं है।
इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के मंदसौर विकासखंड के रहने वाले श्री इजाज अली को हेल्पडेस्क ने फोन
लगाया तथा उनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी ग्राम माल्याखेड़ी मे नल जल
योजना है पर आवेदक का कहना है की उनके ग्राम मे साफ़ पानी नहीं आता है, गन्दा पानी आता है, उनकी
समस्याओं का समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।

=====================

श्री ईच्छापूर्ण ऐकांतेश्वर महादेव की 21 को निकलेगी सवारी
मंदसौर। क्षेत्र के मेघदूत नगर स्थित श्री ईच्छापूर्ण ऐकांतेश्वर महादेव 21 अगस्त को शाही अंदाज में भ्रमण पर निकलेगे। मेघदूत नगर के शिव भक्तो के द्वारा 21 अगस्त सोमवार को श्रावण अधिकमास पावन पर्व पर दोपहर 3 बजे से ढोल-ढमाको, डीजे के साथ शाही सवारी नीकाली जा रही है। सवारी श्री इच्छापूर्ण एकांतेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी जो केशवकुंज, यश नगर चैराहा, विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के निवास से होते हुए मुख्य रोड़ से बालाजी मंदिर से मेन रोड होते हुए वायडी नगर थाने के पीछे गाँधी हर्बल निवास होते हुए पुनः शिव मंदिर पहुचेंगी। जहां श्री ईच्छापूर्ण ऐकांतेश्वर महादेव की महाआरती व महाप्रसादी को आयोजन होगा।

========================

मंदसौर जिले की दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्षों, संघ प्रतिनिधियों व सचिवों की सामूहिक बैठक आयोजित हुई
मन्दसौर। उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सी बी सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं के के सिंह कालूखेड़ा की अध्यक्षता में दुग्ध संयंत्र मंदसौर से संबंधित मंदसौर जिले की दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्षों / संघ प्रतिनिधियों / सचिवों की सामूहिक बैठक संस्कार मैरिज गार्डन मंदसौर में संपन्न हुई। बैठक में डॉ सीबी सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ उज्जैन, पूर्व संचालक दुग्ध संघ श्री अजहर हयात मेव, पूर्व संचालक श्री ब्रह्मानंद  पाटीदार पूर्व संचालक श्री उदयलाल गुर्जर एवं श्री सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, पूर्व मार्केटिंग समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे।
श्री कालूखेडा  द्वारा क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों के हित में उद्बोधन दिया गया। संघ की कार्य व्यवस्था को सराहते हुए किसानों को अधिक लाभ लेने के लिये पशुधन वृद्धि करने में प्रेरित किया गया साथ ही प्रबंध पक्ष को बैंक नीति सरल कराने की मांग एवं आसानी से किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के लिये कहा गया। बैठक में उपस्थित पूर्व संचालक द्वारा भी संबोधित करते हुए दुग्ध उत्पादकों की मूल आधारभूत मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया।
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष  संघ प्रतिनिधी द्वारा अपनी मांगे रखी गई. दुग्ध संघ के सीईओ डॉ. सी बी सिंह द्वारा दुग्ध संघ की प्रगति एवं किसानों के हित में उठाए गए कदमों से अवगत कराया गया। दुग्ध संघ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, दुग्ध संघ का उज्जैन स्थित ट्रेनिंग सेंटर प्रदेश का पहला डिजिटलाइज्ड ट्रेनिंग सेंटर एवं दुग्ध संयंत्र मंदसौर आईएसओ प्रमाणित हो गया है। साँची घी में 60 प्रतिशत एवं पैक्ड दुग्ध विक्रय में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दुग्ध उत्पादक किसानों को नियमित दुग्ध का भुगतान किया जा रहा है। दुग्ध संघ द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत दुग्ध संस्थाओं का गठन, दुग्ध उत्पादक किसानों को केसीसी के अंतर्गत पशु उत्प्रेरण हेतु लोन एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का दुग्ध उत्पादक किसानों के लिये क्रियान्वयन किया जा रहा है। दुग्ध संघ किसानों से दूध कय कर साँची उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थ उचित मूल्य पर उपलब्ध करा रहा है।
कार्यक्रम में प्रभारी उपमहाप्रबंधक क्षेत्र संचालन श्री एचसी पाटीदार, प्रबंधक क्षेत्र संचालन श्री एस के सोनी, प्रबंधक दुग्ध संयंत्र मंदसौर श्री रनवीर सिंह, प्रभारी क्षेत्र संचालन मंदसौर श्री एस एन शर्मा एवं सहायक पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री एस पी सिंह मिन्हास, प्रभारी गुण नियंत्रण द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया।

====================

सकल जैन समाज एवं सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
स्व. बापुलालजी, स्व. नीलमचंदजी मारू की स्मृति में शिविर आयोजित हुआ

मन्दसौर। सकल जैन समाज तथा सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मारू परिवार द्वारा स्व. बापूलालजी, स्व. नीलमचंदजी मारू की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अरविन्दो हॉस्पिटल इंदौर द्वारा इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से श्री जैन दिवाकर मूल तपो भवन (स्थानक) जीवागंज में आयोजित किया गया। विशाल स्तर पर आयोजित शिविर  अपने ढंग का पहली बार आयोजित हुआ। इस शिविर में करीब 400 मरीजों ने अपना निःशुल्क उपचार व जांचे करवाई तथा निःशुल्क मेडिसीन प्राप्त की। अरविन्दो हॉस्पिटल की टीम व विशेष रूप से डॉ. श्रेयांश सुनील तलेरा का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक श्री अशोक कुमार मारू एवं लाभार्थी परिवार के श्रीमती लक्ष्मीदेवी नीलमचंदजी मारू, श्री रमेशचन्द्र मारू मंचासीन थे। अतिथियों ने प्रारंभ में भगवान महावीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।  उसके पश्चात् सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष व लाभार्थी परिवार के अक्षय मारू ने स्वागत भाषण दिया। व शिविर के बारे में सकल जैन समाज महामंत्री सुनील तलेरा ने जानकारी दी।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि जरूरतमंदों के लिये निःशुल्क शिविर लगाना सराहनीय कार्य है। सकल जैन समाज व मारू परिवार द्वारा लगाये इस शिविर के लिये आपके कार्य की अनुमोदना की। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर में पहली बार अरविन्दो हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क शिविर लगाने पर मंदसौर नगर आपका हार्दिक अभिनंदन करता है। व सकल जैन समाज व मारू परिवार के इस कार्य की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने कहा कि निर्धन, गरीब वर्गों के लिये सकल जैन समाज द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वह सराहनीय है। इस अवसर पर श्री लोढ़ा ने कहा कि मारू परिवार का सकल जैन समाज से बहुत पुराना रिश्ता रहा है। मारू परिवार ने अपने पितृ पुरूष स्व. बापूलालजी नीलमचंदजी मारू की स्मृति में शिविर लगाकर सराहनीय कार्य किया है। श्री कीमती ने कहा कि सकल जैन समाज व मारू परिवार के संयुक्त तत्वावधान में अरविन्दो हॉस्पिटल द्वारा यह शिविर मंदसौर शहर में पहली बार आयोजित किया गया। जिससे जरूरतमंदों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर अतिथियों व लाभार्थी परिवार का सकल जैन समाज द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस कड़ी में सर्वप्रथम सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक श्री अशोक कुमार मारू, महामंत्री श्री सुनील तलेरा, श्री गोपीभाई अग्रवाल, श्री दिलीप रांका, कोषाध्यक्ष श्री राजेश संचेती, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री सिद्धार्थ पामेचा, उपाध्यक्ष श्री अक्षय मारू, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर, धीरज कांकरिया, अरूण मारू आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शशि मारू व दिव्या कांकरिया ने किया एवं आभार युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सिद्धार्थ पामेचा ने माना।
इस शिविर में सुभाष नाहर, विजय दुग्गड़, विक्रम मेहता, अरविन्द बोथरा, संजय जैन श्वेता, अनिल नाहर, गौरव नाहर, पंकज अग्रवाल, पिंकेश चौरड़िया, मयंक गांधी, सिद्धार्थ मुरड़िया, गूंजन मेहता, कमलेश सालेचा, शुभम भण्डारी, अंकित मारू, आशीष उकावत, अजीत पोरवाल, यश बाफना, प्रतीक नागर  भी उपस्थित रहे।

===============================

मतदाताओं में व्यापक जागरूकता के लिए हर दिन स्वीप की गतिविधियां आयोजित करें : कलेक्टर

स्वीप गतिविधियों के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण संपन्न

मंदसौर 18 अगस्त 23/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं में
जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वीप की गतिविधियां लगातार की जा रही है। इसके अंतर्गत स्वीप गतिविधियां के
माध्यम से और अधिक प्रचार प्रसार हो इसके लिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण सुशासन भवन सभागृह
में महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण देते हुए कहा गया कि स्वीप की गतिविधियां लगातार चलनी चाहिए। इसके माध्यम से
महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बड़े इस तरफ भी विशेष तौर से ध्यान देने की आवश्यकता है।
वर्तमान में अधिक से अधिक मतदाता जुड़े। उसके लिए फॉर्म 6 का प्रचार प्रसार हो। स्वीप गतिविधियों के
लिए जो कैलेंडर तैयार किया गया है। कैलेंडर के माध्यम से साप्ताहिक गतिविधियां लगातार आयोजित करें।
आगामी त्योहारों के दौरान भी स्वीप गतिविधियां आयोजित हो। हर केंद्र पर ईवीएम का प्रदर्शन हो। इसका
भी विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। स्कूलों में मतदान के प्रति जागरूकता बड़े। इसके लिए प्रार्थना के समय
स्कूली बच्चों को मतदान की जानकारी प्रदान की जाए। सप्ताह में एक बार स्कूल में चुनावी पाठशाला आयोजित
की जाए। यह चुनावी पाठशाला गांव में भी आयोजित करें। मतदान के प्रति जागरूकता के लिए खिलाड़ियों
को भी इसमें जोड़ा जाए। इसके लिए खेल गतिविधियां भी आयोजित करें। सोशल मीडिया पर भी इसका
लगातार प्रचार प्रसार होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीपीओ श्री
पीसी चौहान, जनपद सीईओ सहित महिला बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी
कार्यकर्ता, सुपरवाइजर मौजूद थे।

=====================

विश्व स्‍तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 18 अगस्‍त 23/ शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. उमा गगरानी द्वारा
बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला बाल विकास के संयुक्त तत्वाधान में "विश्व स्‍तनपान सप्ताह के
अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्वाचन एक लोकतांत्रिक महोत्सव है,
जिसके प्रति छात्राओं को जागरूक करने के लिए भी छात्राओं को निर्मिक मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान महाविद्यालयीन स्टॉफ व छात्रायें एवं महिला बाल विकास विभाग का स्टॉफ उपस्थित था।
कार्यशाला की मुख्य अतिथि श्रीमती ममता खिंची महिला बाल विकास जिला समन्वयक द्वारा विश्व
स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं को बताया कि मॉं का पहला गाढा दूध जिसे कोलेस्ट्रम कहते है। यह
अत्यधिक पौष्टिक होता है। एक प्रकार से यह बच्चे का पहला टीका होता है। यह बच्चे के इम्यून सिस्टम को
मजबूत बनाता है। किसी भी हालत में एक घण्टे के अंदर मां को पहला स्तनपान शिशु को कराना ही चाहिए।
स्वस्थ मॉं स्वस्थ शिशु को जन्म देती इसलिए गर्भवती माता अपने खान पान के विशेष ध्यान रखे। यदि माता
को दूध नहीं आता है, तो आमतौर पर हम गाय का दूध दें देते है। लेकिन प्रयास करें कि छः माह तक केवल माँ
का दूध ही दिया जाय कामकाजी महिलायें अपना दूध फ्रीज में रखकर स्टेलाइज्ड चम्मच कटोरी से शिशु को दे
सकती है। बॉटल फीड बच्चे के लिए जहर के समान हैं, इसलिए इसे बनते कोशिश शिशु के लिए उपयोग ना
करें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजश्री ठाकुर कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया एवं आभार डॉ.
स्मिता मण्डलोई ने माना।

=========================

आध्यात्मिक और आत्मीयता के माहौल में सभी वर्गों को मिला पूज्य संतों का सानिध्य महात्मा गाँव-गाँव जाकर दे रहे हैं एकात्मकता को बढ़ावा

मंदसौर 18 अगस्‍त 23/ मध्‍यप्रदेश जनअभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्‍यिकीय विभाग द्वारा
सामाजिक सदभाव और समरसता के उद्देश्य से निकली स्नेह यात्रा के द्वारा सभी वर्गों को आध्यात्मिक और
आत्मीयता के माहौल में पूज्य संतों का सानिध्य मिला।यात्राप्रतिदिन विविध सेवा बस्तियों में प्रवास कर
समरसता का संदेश दे रहीं हैं। स्नेह यात्रा मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कालिया खेड़ी कला से प्रारंभ
होकर बादपुर, बांसखेड़ी, बेलारा, हरिपुरा, देवरी मे जनसंवाद, चीताखेड़ी, चावली, अंबाव, खोखरा, रूपी,
एवं बरदल गांव में भ्रमण किया। इस अवसर पर जीडीडी सम्राटमुख्य महाराज श्री श्याम वल्लभ प्रभु, मनोरम श्री
चैतन्य दास, श्री हार्दिक पांड्या प्रभु श्री मोहनलाल जोशी, अखिल विश्व गायत्री परिवार, जिला समन्वयक एवं
ग्रामीण जन उपस्थित थे।
प्रतिष्ठित संतों के साथ चल रही स्नेह यात्रा घर-घर जाकर समाज को एकता के सूत्र में जोड़ रही है। संत
परम्परा के अनुभूति के लिये परम्परागत कलावा बंधन, सामुहिक संकीर्तन, प्रवचन और भजन मण्डलियों की
प्रस्तुतियों से गाँव-गाँव का वातावरण श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण हो रहा है। स्नेह यात्रा का सभी
ग्रामवासियों ने पुष्प अर्पण कर आत्मीयता से स्वागत किया। सम्माननीय संतों ने स्थानीय लोगों को तिलक कर
और रक्षासूत्र बाँध कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सत्संग और सहभोज भी आयोजित होते हैं, जिसमें
स्थानीय जन जात-पात का भेदभाव भुलाकर एक थाल-एक ख्याल की भावना से खिचड़ी का प्रसाद गृहण
करते हैं। सही मायनों में प्रसाद के रूप में खिचड़ी का प्रसाद गृहण करना सभी जाति और वर्गों के एकाकार हो
जाने की ही अभिव्यक्ति है।

स्नेह यात्रा आज मंदसौर क्षेत्र के गांव में भ्रमण करेंगी

स्नेह यात्रा मंदसौर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत 19 अगस्‍त को अघोरिया से प्रारंभ होकर बीड़नौलखा,
सांकरिया, चौंसला, बालोदिया में जनसंवाद, सिंदपन, दमदम, बहादरी, बोरखेड़ा एवं सीखेड़ी में जनसंवाद
एवं रात्रि विश्राम करेंगी।

========================
अपर कलेक्टर ने सुशासन भवन में सद्भावना दिवस की दिलाई शपथ

मन्दसौर 18 अगस्त 23/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा सुशासन भवन में सभी
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए उन्होंने
कहा कि "मै प्रतिज्ञा करता/ करती हु कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना
सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा/करूंगी। मैं हिंसा का सहारा
लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/ सुलझाऊंगी। इस अवसर
पर एसडीएम श्री शाक्‍य, सभी जिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। फोटो संलग्‍न
लोक सेवा केंद्र पर दि जा रही सेवाएं एवं सीएम जनसेवा की गतिविधियां 15 सितम्‍बर तक होगी आयोजित
मंदसौर 18 अगस्‍त 23/ राज्‍य लोक सेवा अभिरकण भोपाल के निर्देशन में कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार
यादव द्वारा बताया गया कि लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 कें अंतर्गत संचालित लोक
सेवा केद्रों के माध्‍यम से नागरिकों को प्रदाय की जाने वाली सेवाएं एवं सीएम जनसेवा की गतिविधियों जिले
में 15 सितम्‍बर 2023 तक आयोजित की जाएगी।

============================

विकासखंड स्‍तरीय नियुक्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण 23 अगस्‍त को
मंदसौर 18 अगस्‍त 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा
बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित विभिन्‍न गतिविधियों के लिए
नियुक्‍त किये विकासखंड स्‍तरीय नियुक्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया
है। प्रशिक्षण 23 अगस्‍त 2023 को दोपहर 12 बजे उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के सभागार में आयोजित
किया गया है।

========================

शहडोल में 23 अगस्त को स्कूटी वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे स्कूटी

मंदसौर 18 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी सप्ताह राजधानी भोपाल
सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रहे लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम, लाड़ली बहना सम्मेलन और
जनदर्शन के संबंध में कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 21 अगस्त को भोपाल में शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसी दिन
शिवपुरी जिले के पिछोर में महिला सम्मेलन होगा। साथ ही दतिया जिले में दतिया एयरपोर्ट के विस्तार के
भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान 22 अगस्त को दतिया जिले के सेवढ़ा में महिला सम्मेलन
को संबोधित करेंगे और शिवपुरी जिले के पोहरी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता
संग्रहाको सामग्री का वितरण किया जाएगा। भोपाल में 22 अगस्त की शाम मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
का महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान 23 अगस्त को शहडोल जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों
को स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसी दिन दमोह में महिला सम्मेलन में भी हिस्सा
लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 अगस्त को छिंदवाड़ा में हनुमान लोक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। इसके
साथ ही रोजगार दिवस एवं महिला सम्मेलन का कार्यक्रम भी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसी दिन बैतूल
जिले में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत सामग्री वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 अगस्त
को जबलपुर में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे एवं सुराज कॉलोनी का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री
चौहान ने आज समत्व भवन से वीसी द्वारा संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से इन सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर
चर्चा कर निर्देश दिए।

=====================

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार-2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
मंदसौर 18 अगस्त 23/ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए 18 वर्ष तक के बालक-
बालिका 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें चाइल्ड ब्रेवरी अवार्ड तथा चाइल्ड एक्सीलेंस
अवार्ड के लिए विभिन्न केटेगरी खेल, सोशल सर्विसेज, साइंस एंड टेक्नॉलॉजी, पर्यावरण, आर्ट एंड कल्चर,
नवाचार आदि के लिए आवेदन कर सकते है।

योजना

इस पुरूस्कार के लिए बालक-बालिका को भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है। पुरस्कार के लिए
इन केटेगरी में विगत दो वर्षों की उपलब्धियाँ होनी चाहिए। पूर्व मं उक्त पुरूस्कार प्राप्त कर चुके बच्चें, इसके
लिये आवेदन नहीं कर सकेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरूस्कार 2024 के लिये 25 आवेदकों को पुरूस्कार के
लिए चुना जायेगा। पुरूस्कार स्वरूप उन्हें एक लाख रूपये नगद, पदक, प्रमाण-पत्र और प्रशस्ति-पत्र दिया
जायेगा।

==========================

बरसात के लिए महिला भक्त मित्र मंडल स्नेह नगर ने गुप्तेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर किया जलमग्न
मन्दसौर। द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर स्नेह नगर मन्दसौर पर महिला भक्त मित्र मण्डल ने आज  शुक्रवार को प्रातः काल  सुबह 7.15 बजे सर्व प्रथम गुप्तेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर रामधुन करते हुवे इंद्र भगवान को मनाने एवं बारिश होने की कामना पूर्ण करने के उद्देश्य से गुप्तेश्वर महादेव  को जलमग्न किया।
इस मौके पर महिला भक्त श्रीमति  पुष्पा शर्मा ,अलका शर्मा,आशा शर्मा कृष्णा व्यास, प्रिया रजक, यशोदा परमार,संगीता शर्मा ,सीमा जायसवाल  किरण शर्मा भागवंती देवड़ा श्री मान ओम प्रकाश मिश्रा श्यामलाल शर्मा मंगलम अशोक शर्मा संजय त्रिवेदी दिनेश जी विश्वकर्मा,प्रहलाद माहेश्वरी,चतरसिंह चंद्रावत, मुकेश सोनी आदि अन्यत्र भक्त उपस्थित थे । पूजा अर्चना  व जल मग्न के पश्चात महादेव व इंद्र भगवान के जयकारों के साथ उत्सव सम्पन्न हुवा । यह जानकारी मंदिर सदस्य एस एल शर्मा ने दी ।

===================

पी.जी. कॉलेज मंदसौर के डॉ.के.आर. सूर्यवंशी एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य दुबई में हुए सम्मानित

मंदसौर। पी.जी. कॉलेज मंदसौर के संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. के. आर. सूर्यवंशी एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य, (सहायक प्राध्यापक, संस्कृत) ने कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति उज्जैन (म.प्र.), अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका, वागीश अंतरराष्ट्रीय संस्था दुबई (यूएई) और अथक चेष्टा ट्रस्ट यूनिवर्सल, (यूएई) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 08 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 तक आयोजित दुबई अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी में सहभागिता की। यह साहित्य महोत्सव दुबई के द लीला होटल के सभागार में 8 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित हुआ। इस महोत्सव में भारत के पचास से अधिक साहित्यकारों व पत्रकारों के अलावा विश्व के कई देशों के साहित्य से जुड़े लोगों ने सहभागिता की।

इस महोत्सव में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में डॉ.के.आर. सूर्यवंशी एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य ने “भारतीय ज्ञान परम्परा एवं 21 वीं सदी का भारत” विषय पर आधारित अपने शोधपत्र का पढ़ें एवं दोनों को ही अक्षर वार्त्ता अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य/शोध अवार्ड एवं दुबई की संस्थाओं द्वारा साहित्यिक सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर संगोष्ठी के अध्यक्षता कर रहें विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं संगोष्ठी संयोजक डॉ. मोहन बैरागी तथा वागीश अंतरराष्ट्रीय संस्था दुबई से डॉ. आरती लोकेश एवं अथक चेष्टा ट्रस्ट यूनिवर्सल, (यूएई) डॉ. आलोक शर्मा ने दोनों प्राध्यापकों की पुस्तकों का विमोचन किया।

इस सांस्कृतिक विदेश यात्रा में दोनों ही प्राध्यापकों ने संयुक्त अरब अमीरात के इतिहास, संस्कृति, सभ्यता एवं दुबई के विकसित होने के कारणों को करीब से जाना । दुबई ने वैश्वीकरण एवं उदारीकरण  के लिए दूसरे देशों की संस्कृति, सभ्यता, खानपान एवं धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हुए भी अपनी संस्कृति एवं अपने पहनावे को बचाए रखा है और सम्पूर्ण विश्व के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं, जिससे आज वह मरुभूमि होते हुए भी विकास के नए सोपानों पर अग्रसर हो रहा है।

महाविद्यालय में दोनों ही प्राध्यापकों का महाविद्यालय परिवार एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत किया गया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी एवं प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने दोनों प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर कहा कि यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के दोनों प्राध्यापक अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी दुबई में सम्मानित हुए।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक डॉ. रवीन्द्र कुमार सोहोनी, डॉ.बी.आर. नलवाया, डॉ. वी.पी.तिवारी, डॉ. एस.के. तिवारी, डॉ. उषा अग्रवाल, डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. राजेश सकवार, डॉ. एस.एल. ईरवार, प्रो. दशरथ आर्य, प्रो. योगेश पटेल महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने संस्कृत विभाग के दोनों प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

=======================

आम आदमी पार्टी की नांदवेल में ग्राम कमेटी बनी

मंदसौर। आम आदमी पार्टी की जिले में निरंतर ग्राम समितियां बन रही है, इसी के अंतर्गत ग्राम नांदवेल में भी कमेटी बनी। जिला उपाध्यक्ष चेनसिंह सोनगरा के नेतृत्व में सर्कल प्रमुख शिवप्रतापसिंह ने कमेटी गठित की, इसमें ग्राम सेक्रेटरी नागेश्वर परमार सहित मुकेश चौहान, उदयलाल धनगर, वासुदेव राठौर, अंबाराम परमार, विनोद पाटीदार, कैलाश सेन, देवीलाल, दशरथ सेन, कारुलाल, किशोर धनगर, विनोद परमार, कन्हैयालाल परमार , केसुराम धनगर आदि समिति के सदस्य बने।

========================

होनहार छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु दशपुर इनरव्हील ने स्कॉलरशिप प्रदान की

मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब ने होनहार बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की तथा उन्हें आगे बढ़ने और परिवार, नगर व देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।
दशपुर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि प्राप्त थीम के अनुसार हैप्पी स्कूल के तहत ग्राम खिलचीपूरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 4  की छात्रा सुफियाना और कक्षा 7 की छात्रा माहेनूर को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर दोनो ही छात्राओ को क्लब सदस्या अंशु चोरडिया के सहयोग से स्कॉलरशिप प्रदान की गई।
क्लब सचिव पीनल जैन ने बताया कि स्कॉलरशिप प्रदान करने का उद्देश्य यही है कि इससे दोनो छात्रा अपनी आगे की शिक्षा को अच्छे से प्राप्त कर सके और साथ ही अन्य छात्र भी इनसे प्रेरित होकर सर्वाधिक अंक लाने का प्रयास करे और अपने भविष्य को उज्जवल बनाए।
इस दौरान क्लब द्वारा बच्चों को अंशु चौरड़िया के सहयोग से मिठाई एवं बिस्किट भी वितरित किये। आयोजन के दौरान क्लब सदस्यायें एवं विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

======================

राजेन्द्र सूरि फार्मेसी महाविद्यालय में  लायंस क्लब मंदसौर ने  पौधारोपण किया
80 पौधों को रोपित किया

मन्दसौर। लायंस प्रांत 3233 ई के प्रान्तपाल लायन संजीव जैन के प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रमों में पर्यावरण संरक्षण एक प्रमुख कार्यक्रम है। जिसके अंतर्गत लायंस क्लब मंदसौर ने राजेन्द्र सूरि फार्मेसी महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर 80 पौधों का पौधारोपण किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने कहा कि लायंस क्लब मंदसौर वर्षाकाल से निरंतर पौधारोपण कार्य करता आ रहा है। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये हमारी माटी में वृक्ष या पौधे लगाना आवश्यक है क्योंकि प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन हमें इन्हीं से मिलती है। साथ ही ये पानी को संरक्षित करते है तथा जलवायु भी नियंत्रित करते है। आपने कहा कि हमें पौधे लगाना है परन्तु साथ ही इनका संरक्षण भी करना है। पेड़ों की कटाई को रोकना है।
महाविद्यालय के चेयरमेन लायन विजय सुराणा ने कहा कि प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बढ़ गया है, इससे लड़ने के लिये एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। पेड़ों से घिरे  क्षेत्र शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते है। अगर हमें जीवित रहना है और अच्छा जीवनयापन करना चाहते है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिये।
जीएमटी कॉऑर्डिनेटर जितेन्द्र मित्तल ने कहा कि ऑक्सीजन सृजन करने वाले पेड़ हमारे जीवन रेखा के महत्वपूर्ण अंग है। जितने हरे भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के चेयरमेन लायन विजय सुराणा का स्वागत लायन अध्यक्ष डॉ. हुसैन ने किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित सभी लायन साथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने किया। आभार लायन सचिव प्रेमदेव पाटीदार ने माना। इस अवसर पर लायन सुनील विजयवर्गीय, डॉ. के.सी. श्रीमाल, रत्नेश कुदार, सुभाष बग्गा, मयूर सुराणा, सिद्धार्थ पोरवाल शैलेन्द्र  चौरड़िया, आनन्द अग्रवाल, संदीप गुप्ता भी उपस्थित थे।

=====================

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित रोल बॉल स्केटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर ने स्केटिंग व फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु रोल बॉल स्केटिंग व फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन नूतन स्टेडियम ग्राउण्ड पर किया। जिसमें रोल बॉल में मंदसौर बुल्स टीम विजेता रही। इसी तरह फुटबॉल मैच में मंदसौर ब्ल्यू टीम विजेता रही।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदसौर के खिलाड़ियों का स्केटिंग प्रदर्शन शानदार है। आप खेल के साथ जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति करें। प्रतिस्पर्धा के इस युग में खेल भावना हरेक के अन्दर होना चाहिये। जीत हो या हार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
विशेष अतिथि रोटरी क्लब डायनामिक इंदौर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सार्थिका गजेन्द्र नारंग ने कहा कि आज बच्चे मोबाइल में इतने व्यस्त होते जा रहे है कि आउटडोर गेम्स खेलने के लिये  उनके पास समय नहीं होता है। अभिभावक बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उनके मोबाइल का उपयोग सीमित कर गेम्स (आउटडोर) खेलने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मंदसौर मंडल 3040 में श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज भाचावत ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा विकसित करें। खेल के साथ अच्छी पढ़ाई कर अपने परिवार का नाम पूरे भारत वर्ष में रोशन करें। योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि बच्चों को रोज योग, प्राणायाम व ध्यान करना चाहिये।
प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि रोटरी क्लब पीड़ित मानवता की सेवा के लिये कार्य कर रहा है। आपने कहा कि इस वर्ष 400 पौधारोपण रोटरी क्लब के माध्यम से हो चुके है। फुटबॉल मैच भी आज रोटरी क्लब ने खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिये आयोजित किया है।
रोटरी प्रार्थना का वाचन पूर्व अध्यक्ष प्रवीण उकावत ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सौरभ तोमर, दिनेश जैन, शरद गांधी सुरेन्द्र जैन योगगुरू, नरेन्द्र मेहता, पिंकेश चेलावत, अशोक उकावत, राहुल नाहटा, मनोज भाचावत, भूपेन्द्र सोनी, शशिकांत जोशी, डॉ. पवन मेहता, प्रवीण उकावत, संजय जैन, विवेक पोरवाल, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती सरोज पोरवाल, श्रीमती सोनू चौधरी, श्रीमती ज्योति उकावत, श्रीमती रागिनी जोशी, श्रीमती निशा मेहता आदि ने किया। संचालन सीए दिनेश जैन ने किया एवं आभार सचिव अनिल चौधरी ने माना।
खिलाड़ियों का किया सम्मान- स्केटिंग व फुटबॉल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खुश चौधरी, विराट चौधरी, शुभि मेहता, काव्यांशी चन्द्रावत, हरमन छाबड़ा, भव्य शर्मा, साक्षी पाटीदार का सम्मान ट्राफी देकर अतिथियों ने किया। जिला स्केटिंग एसोसिऐशन के उपाध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि रोल बॉल एक ऐसा खेल है जिसमें हैंड बॉल, बॉस्केट बॉल और स्केटिंग तीनों का मिश्रण देखने को मिलता है। इस अवसर पर कोच राकेश श्रीवास्तव, सचिन काले, लाभांशी, देवांशु परमार, निमिष मारू का सम्मान भी  रोटरी क्लब द्वारा किया गया। विजेता रोल बॉल स्केटिंग टीम तथा विजेता फुटबॉल टीम को ट्रॉफी मुख्य अतिथि नरेन्द्र नाहटा, सार्थिका नारंग, पवन पोरवाल, मनोज भाचावत, अनिल चौधरी, दिनेश जैन, प्रवीण उकावत द्वारा प्रदान की गई।

======================

कर्मबंधन के कारण आत्मा बार-बार जन्म मरण करती है, इससे बचे
पर्युषण महापर्व के पंचम दिवस श्री पारसमुनिजी ने धर्मसभा में कहा

मंदसौर। कर्म बंधन के कारण हमारी आत्मा बार-बार जन्म मरण करती है। कोई भी आत्मा जन्म मरण के बंधन से मुक्त नहीं है, जैन आगमों में आत्मा के 8 कर्म बताये है। इसमें आयु कर्म भी एक है। संसार में रहते हुए हम एक कैदी की भांति ही है जो कि अपनी सजा भुगत रहे है। हमारा लक्ष्य सिद्ध गति पाना और मोक्ष पाना होना चाहिये लेकिन हमें इस संसार में बार-बार जन्म मरण को प्राप्त होना पड़  रहा है। यह क्रम तब तक चलता रहेगा जब तक हमारी आयु कर्म की जो अवधि है वह पूरी नहीं हो जाती। इसलिये जीवन में कर्मबंध के सिद्धांत को समझे और पापकर्म से दूर रहे ताकि आपका अगला भव सुधरे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने पर्युषण महापर्व के पंचम दिवस  शास्त्री कॉलोनी स्थित जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में कहे। आपने शु़क्रवार को धर्मसभा में कहा कि जेल में रहना किसी भी मनुष्य को अच्छा नहीं लगता लेकिन वह जो काम कर रहा है वह जेल जाने जैसा ही कर रहा है। यह संसार की एक प्रकार की जेल ही है और उसमें रहने वाले सभी प्राणी कैदी ही है जो कि कर्मबंधन के कारण इस संसार में रहकर सजा भोग रहे हे जब तक हम अपने कर्मबंधन से मुक्त नहीं होंगे हम इसी संसार में बार-बार जन्म मरण करते रहेंगे। लेकिन हमारा मोक्ष नहीं होगा। यदि हमंे संसार रूपी जेल से छूटकारा चाहिये तो हम अपन आत्मा को निर्मल बनाये और उसे पापकर्म करने से रोके और जीवन को तप तपस्या व सेवा के कार्यों से अपनी आत्मा का ऐसा कल्याण करे कि वह जैन आगमों के अनुसार आठवें गुण स्थान पर चली जाये जो आत्मा आठवें गुण स्थान पर चली जाती है वह संसार में बार-बार जन्म मरण से मुक्त हो जाती है।
प्रमाद ही है आयु बंध का कारण- आपने कहा कि हम प्रमाद या अहंकार में आकर हंसते-हंसते पापकर्म तो कर लेत है लेकिन उसका भुगतान हमें रोते-रोते करना पड़ता है। यह अहंकार या प्रमाद ही हमारे आयुबंध का कारण है, हम इसे समझे।
धर्मसभा में संत श्री अभिनव मुनिजी ने अंतगढ़ सूत्र का वचन किया। धर्मसभा के उपरांत कचरमल किशनलालजी रातड़िया परिवार की ओर से प्रभावना कांतिलाल रातड़िया, प्रकाश रातड़िया, निर्विकार रातड़िया के द्वारा वितरित की गई।
—————
अन्न का महत्व समझे, उसे झूठा नहीं डाले, थाली धोकर पीये- साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.

मंदसौर। अन्न के बिना मानव जीवन संभव नहीं है, हम जो अन्न ग्रहण करते है वह हमारे पूण्य कर्म के कारण हमें मिला है लेकिन क्या हम इस अन्न की कद्र करते है, जरा विचार करे। भोजन को झूठा छोड़ना हमार आदत हो गई है। विवाह समारोह या किसी कार्यक्रम जाते है तो हम थाली में आवश्यकता से अधिक ले लेते है और थाली में ही छोड़ देते है। थाली में छोड़ा गया भोजन किसी के काम नहीं आता है, उसमें कुछ समय बाद जीव उत्पत्ति हो जाती है जो कि हमें आंखों से दिखाई नहीं देती है। हमें झूठा छोड़ने की बजाय थाली धोकर पीने की आदत डालना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शुक्रवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि थाली धोकर पीने के बाद हमें उसे कपड़े से पौछ देना चाहिये इससे उसमें जीव उत्पत्ति की संभावना समाप्त हो जाती है और हम पापकर्म के दोष से बच जाते है। धर्मसभा में प्रभावना लक्ष्मीलाल धींग परिवार व आयम्बिल मीना बेन निर्मल जैन परिवार के द्वारा लाभ लिया गया।

 

=================================

शासकीय प्राथमिक विद्यालय पलवई में श्री रामावत की सेवानिवृत्ति पर विदाई एवं श्रीमती कृष्णा गुप्ता के आगमन पर स्वागत समारोह सम्पन्न
मन्दसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय से 39 वर्षों तक सेवा देने वाले शिक्षक श्री विनोद कुमार रामावत एवं स्थानांतरित होकर आयी शिक्षिका श्रीमती कृष्णा गुप्ता के स्वागत का संयुक्त आयोजन गरिमामय रूप से मनाया गया।
सर्वप्रथम अतिथि संकुल प्राचार्य प्रतिनिधि श्री गणेशराम ढोचावत, जनशिक्षक श्याम धनगर, परमानंद सुनार्थी, एकीकृत शासकीय हाईस्कूल बिलांत्री के प्राचार्य के प्रतिनिधि एवं सर्वशिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयेश नागर, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता ने मॉ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर विदाई एवं स्वागत के संयुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना मेडम ममता मालवीय, श्रीमती गुप्ता, नेहा व्यास, मेडम कविता द्वारा प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत शा.प्रा.वि. पलवई के प्रधानाध्यापक श्री अमरसिंह मीणा, गांव के गणमान्य नागरिकों ने किया। इस अवसर पर नेतावली, पिपलखुंटा, सूंठी, सूरी, भटाना, गुर्जरबर्डिया संकुल के कई शिक्षकों ने श्री रामावत श्रीमती गुप्ता का सम्मान किया। मुख्य रूप से श्री राधेश्याम सेठिया, मांगीलाल राठौर, लेखापाल श्री दिलीप चंदवानी, रूघुनाथ पोखरवाल, रामनिवास गोराना, युनुस खान, राकेश पाटीदार, रत्नेश पारीख, भगवतीलाल सोनी, राजेन्द्र सोनी, गोपाल कुमावत, मनोहर मीणा गांव के वरिष्ठ श्री गंगाराम मीणा, सालिगराम मीणा सहित गणमान्य नागरिक माता बहने एवं भैया/बहन उपस्थित रहे। पलवई गांव में विशाल चल समारोह निकाला गया। कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश वोरा ने किया एवं आभार प्रधानाध्यापक श्री अमरसिंह मीणा ने माना।
जयेश नागर

=========================

पाइपलाइन का भूमि पूजन

शामगढ़ – वार्ड नंबर 5 में पाइप लाइन का भूमिपूजन नगर अध्यक्ष कविता यादव के द्वारा किया गया यह पाइपलाइन दाल मिल कॉलोनी बमबम आश्रम के पास से काला खेत होते हुए साईं मंदिर पूर्वी भाग एवम पश्चिम में माली के कुवे तक जाएगी इस पाइपलाइन से 4व5 वार्ड के वार्ड वासियों को शुद्ध जल अच्छे प्रेशर से मिलेगा

वार्ड वासी आनंद नंदवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों पुरानी पाइप लाइन में गंदा पानी आता था एवं प्रेशर भी बहुत कम आता था नई पाइप लाइन ङ्ल जाने की वजह से वार्ड में पानी शुद्ध मिल पाएगा और अच्छा प्रेशर भी आएगा यह वार्ड वासियों की वर्षों पुरानी मांग थी जिससे जलकल सभापति बंटी अशक ने तुरंत ही संज्ञान में लिया और (600मीटर लागत 13लाख रुपए )अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव को अवगत कराया जिन्होंने सहर्ष अनुमति देते हुए पाइपलाइन की स्वीकृति प्रदान की

भूमि पूजन के अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधिराजू भाई यादव सीएमओ सुरेश यादव जलकल सभापति बंटीअश्क सभापति सिद्धू जोशी विक्की खुराना आनंद नंदवानी राकेश कोठारी प्रकाश दानगढ़ कालू भावसार दिनेश मुजावदिया पुष्कर फरक्या दुर्गा सिसोदिया मधु जैन हरीश आहुजा पदमा आहूजा माया धनोतीया मौजूद थे वार्ड वासियों ने नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव का आभार प्रकट किया

=========================

इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए 4 गांव के काकड़ में कुचड़ोद के 2 किसान बैठे,अन्न त्यागा

कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया) वर्षा की लंबी खेच से किसान वर्ग काफी चिंतित हो गया। यहां अंचल क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से अधिक हो गए, बारिश नहीं हो रही। वर्तमान में फसल में फल फूल हो रहे। बारिश के कारण किसानों की फसलें सूखने लगी। इस कारण किसान वर्ग काफी चिंतित है।

अंचल के ग्रामीणों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए उजमनी तक मनाली। फिर भी इंद्रदेव प्रसन्न नहीं हुए।

अब इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए *कुचड़ोद के पंचम सिंह पवार एवं लक्ष्मी नारायण प्रजापत* दोनों किसान इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए। चार गांव *कुचड़ौद, झावल,टांकेड़ा एवं सेमलियाकाजी के कंकड़ में स्थित खान तलाई वाले सगस बावजी के मंदिर पर, पानी के लिए बैठे।* जब तक बारिश नहीं होगी तब तक दोनों किसान गांव में नहीं आएंगे। इस दौरान दोनों किसानों ने अन्न का भी त्याग किया। सिर्फ अल्पाहार फल फ्रूट ही लेंगे।

अब अन्य किसान भी भगवान से मन्नत कर रहे हे, की जल्दी वर्षा हो जाए। अगर 4 दिन और बारिश नहीं होती है, तो 50% नुकसान हो जाएगा।

========================

सीतामऊ नवागत एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

सीतामऊ। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन में आगामी चुनावों कानून व्यवस्थाओं को लेकर नवागत अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शिवानी गर्ग ने अधिकारियों कर्मचारियों कि बैठक ली। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मोजूद रहे जिसमे सभी विभागों के अधिकारियो से समीक्षा की गई, बैठक में 01अक्टुबर तक जिसकी आयु 18 वर्ष हो रही हे उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने व विधान सभा के ऐसे मतदान केंद्र जहां महिला मतदाताओ की संख्या कम है वहा टीम बनाकर विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार नीलेश पटेल , नायब तहसीलदार सुनील अग्रवाल, सीएमओ जीवन राय माथुर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी बनवारीलाल वर्मा, मास्टर ट्रेनर नारायण हरगोरड़, सहित उप खंड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}