**********”*”*****
निरंतर रक्तदान करने वाले समाजसेवी श्री राघव चंद्र नाथ जी को सम्मानित किया गया।
असम के हैलाकंदी के निवासी समाज सेवी श्री राघव चंद्र नाथ जी निरंतर 3 महीने पे रक्तदान करते आ रहे हैं । उनके निरंतर रक्तदान को सम्मान देते हुए एनएफबी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन ने उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
राघब चन्द्र नाथ जी के निरंतर रक्तदान से कई लोगों को जीवनदान मिलते जा रहा है , वह खुद तो रक्तदान करते ही है इसी के साथ समाज में युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित और उत्साहित भी करते हैं।
उन्होंने 2019 से रक्तदान करना शुरू किया तब से लेकर आज तक उन्होंने 13 बार रक्तदान कर चुके हैं।
कभी असम तो कभी बिहार कभी दिल्ली तो कभी कर्नाटका में जब जहां भी रहे उन्होंने रक्तदान करना बन्द नहीं किया उन्होंने हमेशा जरूरत लोगों कि जीवन बचाते हुए रक्तदान किया ।
अपने साथ बहुत से युवाओं को भी इस रक्तदान की मुहिम में आगे लेकर आए।