****************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 77वे स्वतंत्रता दिवस पर शासन के निर्देशानुसार ताल के मीसा बंदियों सर्वश्री मांगीलाल परमार, रामचंद्र शर्मा एवं रमेश चंद्र पुरोहित का तहसीलदार बी एल डाबी व थाना प्रभारी कर्ण सिंह पाल द्वारा उनके निवास पर जाकर साफा बंधवाकर शाल ओढ़ाकर, पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।
स्मरण रहे ये लोग सन् 1975में लगे आपातकाल में जेल गए थे। इन्हें शासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की श्रेणी में रखा गया है। इन्हें प्रति वर्ष राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित किया जाता है।श्री परमार ने सम्मान करने आए अधिकारियों एवं शासन को धन्यवाद दिया और अधिकारियों काआभार प्रकट किया।इस अवसर पर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। साथ ही गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।