*****************************
सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी के चेयरमैन डॉ सविता मिश्रा जी के अध्यक्षता में सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी का साधारण बैठक हुआ।
इस बैठक में सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी के देख रेख में “जरनल” शुरू करने का फैसला लिया गया। एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन पुस्तक विभाग के एडिटर श्री प्रीतेश तिवारी ने बताया कि चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघब चन्द्र नाथ ने बताया कि बहुत जल्द ही “जरनल” आरंभ करने का प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। श्री प्रीतेश तिवारी ने ओर बताया कि “जरनल” का नाम किया होना चाहिए इस विषय पर बात करते हुए ऑथर कमिटी के सदस्या डॉ मुक्ता गोयल ने एक नाम बताया जो कि बैठक में उपस्थित सदस्य- सदस्या डॉ संजुक्ता पढ़ी, तानाया साहु, कृत्तिबास दत्त, संजीत विश्वास, अरबिंद घरुई, उदय मोदक, आदि को पसंद आया।