धर्म संस्कृतिमंदसौरमंदसौर जिला
सेमलिया काजी में हुआ चूल का आयोजन,धधकते अंगारो पर जयकारे लगाते निकले भक्त

सेमलिया काजी (शाहरुख रज़ा ) —
गांव सेमलिया काजी में गांव में स्थित मंदिर से ढोल-धमाकों के साथ भक्त माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर से बस स्टैंड चूल स्थल पर रात करीब साढ़े आठ बजे पहुंचे। करीब 12 फीट लंबी चूल जलाई गई। यहां पर एक-एक कर भक्तों ने दहकते अंगारों पर से निकलना शुरू किया। भक्तों की आस्था के आगे धधकते अंगारे भी मानो नतमस्तक हो रहे थे। चलती चूल पर घी डालकर बार-बार प्रज्ज्वलित किया जा रहा था। उपस्थित भक्तों ने माता के जयकारे लगाकर वातावरण को धर्ममय कर दिया। आयोजन के दौरान कई ग्रामीण एवम भक्तजन उपस्थित रहे ।