औरंगाबादप्रतियोगिताबिहारसम्मान

इग्नू अध्ययन केंद्र औरंगाबाद एवं इग्नू रीजनल सेंटर पटना के संयुक्त तत्वधान में एक नामांकन से संबंधित एक छात्र अवार्नेस प्रोग्राम/ प्रमोशनल प्रोग्राम का आयोजन।

इग्नू अध्ययन केंद्र औरंगाबाद एवं इग्नू रीजनल सेंटर पटना के संयुक्त तत्वधान में एक नामांकन से संबंधित एक छात्र अवार्नेस प्रोग्राम/ प्रमोशनल प्रोग्राम का आयोजन।

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

 

 

शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित संस्थान सचदेवा में इग्नू अध्ययन केंद्र औरंगाबाद एवं इग्नू रीजनल सेंटर पटना के संयुक्त तत्वधान में एक नामांकन से संबंधित एक छात्र अवार्नेस प्रोग्राम/ प्रमोशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों छात्रों/ छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक अपने कैरियर को समृद्ध बनाने को लेकर कई प्रश्नों के माध्यम से जुड़े l इस कार्यक्रम में इग्नू रीजनल सेंटर पटना के उपनिदेशक डॉ आसिफ इकबाल उपस्थित थे उन्होंने इग्नू में चल रही विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम के बारे में अद्यतन जानकारी देते हुए कहा कि आज के परिवेश में बेहतर भविष्य के लिए बड़ी डिग्री के साथ-साथ डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज करने की आवश्यकता है छोटी-छोटी डिग्री आपके भविष्य में सौंदर्य को जोड़ देते हैं l इग्नू केवल भारत में दूरस्थ प्रणाली शिक्षा प्रदान करने वाली विश्वविद्यालय नहीं है बल्कि विदेशों के कई देशों में इग्नू के अध्ययन केंद्र स्थापित हैं जिसमें हजारों लोग जुड़ कर अपने ज्ञान को समृद्ध कर रहे हैं l इग्नू ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्र छात्राओं को लिए बेहतर अवसर प्रदान करने वाली विश्वविद्यालय हैं जहां आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं कम शुल्क में रोजगारपरत शिक्षा कुशलता प्रदान करने वाले शिक्षा एवं शोध परक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं l आपके शहर औरंगाबाद के सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज में इग्नू का अध्ययन केंद्र है, जिसके कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अरुण त्रिपाठी काफी परिश्रम करके आपके शहर के केंद्र पर नामांकन की संख्या को बढ़ाया है l आपके शहर में के इग्नू के अध्ययन केंद्र पर इग्नू की परीक्षा संचालित हो रही है कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए डॉक्टर आसिफ इकबाल साहब ने समन्वयक के साथ साथ सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार को बधाई दी l इग्नू कई परंपरागत एवं व्यवसायिक शिक्षा प्रदान करने वाली देश की एक नामचीन विश्वविद्यालय है जहां कई नए पाठ्यक्रम भूगोल, भू-सूचना विज्ञान एवं व्यावहारिक सांख्यिकी में एमएससी, पत्रकारिता एवं डिजिटल इंडिया में बी ए एवं पीजी डिप्लोमा ईन सर्विस मैनेजमेंट प्रारंभ किया है l जो मुख्य रूप से रोजगार परक शिक्षा है । इन सभी पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु एवं रि-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}