मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को ब्याज माफी प्रमाण पत्र वितरित किए
पालसोडा प्रा. कृ. स. सा. संस्था पर हुआ कार्यक्रम
———————————————-
पालसोडा-(समरथ सेन) मध्य प्रदेश भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश मैं मुख्यमंत्री ऋण ब्याज माफी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण कार्यक्रम प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था पालसोड़ा पर आयोजित किया गया जहां सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामनारायण “गुड्डू” जाट जिला सदस्य भाजपा कार्यसमिति एवं सरपंच प्रतिनिधि पालसोड़ा, डॉ. नरेंद्र शर्मा भाजपा भादवा माता मंडल उपाध्यक्ष, उपस्थित थे इस अवसर पर प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथि मे राजगढ़ सेआयोजित राज्य स्तरीय किसान कल्याण महाकुंभ 2023 का सीधा लाइव प्रसारण किया गया जिसे अतिथियों और उपस्थित जनों ने देखा वह सुना।
इस अवसर पर श्री जाट ने कहा कि नीमच जिले के 96 हजार से अधिक किसानों को 38 .45 करोड़ की फसल बीमा राशि एवं 19 हजार से अधिक किसानों को 42 करोड़9 लाख रुपए की कृषक ऋण ब्याज माफी का लाभ मिला है इसमें नीमच क्षेत्र के 5 हजार 79 किसानों को 10.33 से अधिक की ब्याज माफी का लाभ मिला है इस अवसर पर डा. शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार किसान कल्याणकारी सरकार है जो हमेशा ही किसानों के हित के लिए कार्य करती हैं और इसी के अंतर्गत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें आज हजारों किसानों को योजना का लाभ मिलेगा इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतीक स्वरूप कृषकों को ब्याज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए शाखा प्रबंधक गोविंद व्यास सहित प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था के कर्मचारी, हितग्राही एवं किसान उपस्थित थे