चुनावी साल में करिश्माई नेता के रुप में उभरे किसान नेता उमरावसिंह गुर्जर
———————————————-
नीमच। (समरथ सेन)नीमच जिले की राजनीति में कार्यकर्ता और किसानों के साथ जीवंत सम्पर्क बनाने वाले किसान नेता उमरावसिंह गुर्जर की छवी चुनावी साल में करिश्माई नेता के रुप में उभर कर सामने आई है। उनका जीवन एवं कार्य उन्हें लोकप्रिय बना रहे है । गुर्जर के प्रति आमजन और कार्यकर्ताओं में प्रशंसा भाव है। गत दिनों कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पिपलिया मंडी की सभा के दौरान गुर्जर का शक्तिप्रदर्शन के बाद नीमच विधासभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में सबसे मजबूत और प्रभावी दावेदार माना जा रहा है। सोशल मिडिया पर गुर्जर की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ रहा है।
जमीनी कार्यकर्ताओं के हर सुख-दुख में साथ निभाने वाले लोकप्रिय नेता की छवि उन्हें प्रबल दावेदार के रुप में जनता के समक्ष लाई है। राजनीतिक विशलेषकों का मानना है नेतृत्व क्षमता और जीवंत संपर्क जीत का सबसे बडा आधार है। इन सब खुबियों के चलते नीमच विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में किसान नेता उमरावसिंह गुर्जर प्रबल दावेदार के रुप में उभर कर सामने आए है।
गौरतलब है पिछले बार मनासा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में विधानसभा लड़ा था, नीमच विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर मनासा से विषम परिस्थितियों में चुनाव लड़ना और 65 हजार वोट हांसिल करना किसी चुनौती से कम नहीं था ।वर्तमान दौर में नीमच विधानसभा शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में उनकी कार्यशैली उन्हें लोकप्रिय करिश्माई नेता बना रही है। किसान नेता गुर्जर के साथ कार्यकर्ताओं की फौज चुनावी रण में विजय पताका लहराने के लिए तैयार है!! नेता के रूप में उभरे