मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में वितरित किए*
*
*मनासा नीमच*
*डॉ बबलु चौधरी* मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में आज मुख्यमंत्री लाडली योजना के स्वीकृति पत्र गांव की महिलाओं को वितरित किए इस अवसर पर ग्राम पंचायत भाटखेड़ी के सरपंच मनोज पुरोहित, सचिव रोशन लाल नागदा, सह सचिव ईश्वर सिंह सोलंकी, पटवारी ओमप्रकाश निनामा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, एवं ग्रामीण उपस्थित थे , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को स्वीकृति पत्र के साथ साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के मुख्य उद्देश्य क्या है जिनकी जानकारी पर्चो के माध्यम से दी गई है जिनके पर्चे भी दिए जिनमे मुख्यमंत्री जी ने अपनी भावनात्मक रूपी जो उद्देश्य लिखे है वो इस प्रकार है, ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का यह स्वीकृति पत्र देते हुए, मेरा मन अति प्रसन्न है। इस योजना के माध्यम से अब हर महीने आपके खाते में ₹ 1000 डाले जा रहे हैं। यह योजना मैंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ही बनाई है। बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा।
हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और इस अमृत काल में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” आरंभ हुई है। बहनों, यह कोई योजना नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति का शंखनाद है।
‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ प्रारम्भ करने का उद्देश्य बहनों को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। इसके लिए स्वरोजगार / आजीविका के संसाधनों को विकसित किया जा रहा है। आपके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार बनाये रखना और परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में आपकी प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना भी हमारा लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मेरे दिल से निकली योजना है। मैंने सही मायने में आपकी अनमोल राखी का उपहार आप सबको दिया है। में यह भी कहना चाहूँगा कि आपने मुझे जो स्नेह दिया और भरोसा किया है, उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। बहनों के जीवन को सरल, सुखद और आनंददायी बनाना ही मेरे जीवन का ध्येय है।