प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मंगेश संघ ई 190 वाहनों की रैली के साथ पहुंचे कमलनाथ की सभा में
मनासा -म . प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ जी के मन्दंसौर जिले के पिपल्या मंडी में एक विशाल आम
सभा को संबोधित करने के लिए मंगलवार को पहुंचे उनकी आम
सभा को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मंगेश संघ ई के नेतृत्व में 190 से उपर
वाहनों की रैली मंगलम रिसोर्ट से रवाना हुई इसके लिए प्रदेश महा
मंत्री ने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों को पहुंचाने का काम किया
रैली के लिए करीब 1700 लोगों को वाहनों के माध्यम से पिपल्या मंडी लेकर गये साथ ही सभी
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए भोजन के पेकेट की व्यवस्था भी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मंगेश संघ ई के व्दारा किया गया । वहीं प्रत्येक वाहन पर एक गाइड की नियुक्ति भी की गई ताकि आम लोगों को ससम्मान आमसभा के बाद वापस लाया गया इसके साथ ही पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा ने मनास
विधान सभा क्षेत्र से मात्र सिर्फ पांच वाहनों की व्यवस्था की उसमें से दो वाहन समय पर नहीं पहुंचे तीन वाहनों की मदद से जिसमें अट्ठारह लोग उनके नेतृत्व में पिपल्या मंडी पहुंचे मनासा विधानसभा क्षेत्र से बाहरी व्यक्ति से मतदाता उब चुके हैं जिस तरह से मन्दसौर मतदाता पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा को पसन्द नहीं करते उसी प्रकार मनासा क्षैत्र के मत दाता भी नरेन्द्र नाहटा से खफा है पहली बार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष की आमसभा के लिए नरेंद्र नाहटा को कार्यकर्ता नहीं मिले जिसकी चर्चा पूरे विधान सभा क्षेत्र में हो रही है