जिले में डीईओ ने अनुग्रह स्कूल से की 15-दिवसीय जनभागीदारी कार्यक्रम की शुरुआत !
अनुग्रह स्कूल में धूमधाम से मना एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप !
वर्ग एक से तीन के बच्चों का बढ़ाना है बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान !
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
जिला मुख्यालय के अनुग्रह मध्य विद्यालय में बिहार सरकार के निर्देश एवं जी-20 के शैक्षिक ग्रुप के थीम के अलोक में औरंगाबाद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में पंद्रह दिवसीय जनभागीदारी कार्यक्रम का शुरुआत डीईओ संग्राम सिंह,डीपीओ गार्गी कुमारी,शिक्षाविद प्रो रामाधार सिंह एवं विद्यालय के वीएसएस के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किये !
1 से 15 जून तक चलनेवाले जनभागीदारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में कई गतिविधियां आयोजित हुई ! निदेशानुसार शनिवार को एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें वर्ग एक से तीन तक के बच्चों के साथ साथ वीएसएस के अध्यक्ष अशोक सिंह,शिक्षाविद प्रो रामाधार सिंह सहित बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित हुए !
कार्यशाला को सम्बोधित करते डीईओ संग्राम सिंह ने कहा कि ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग कर बच्चे बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक क्षमता की अभिवृद्धि करेंगे !डीपीओ गार्गी ने पीटीएम में भाग लेने पहुंचे अभिभावकों से अपील कि की स्कूल डायरी को जरूर घर पर देखें !होम वर्क पर अपना हस्ताक्षर करें एवं शिक्षकों के संपर्क में रहे !प्रो रामाधार सिंह ने शिक्षकों से बच्चों के बुनियाद को मजबुत बनाने को कहा !स्कूल के अध्यक्ष अशोक सिंह ने सभी आगत अतिथियों का सत्कार किये एवं अनुग्रह स्कूल की विकास यात्रा में हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की भूमिका को काफी सराहा !
एकदिवसाय ग्रीष्मकालीन समर कैंप में बच्चों ने कविता पाठ किये,कहानियां सुने !पेंटिंग एवं खेलकूद की भी गतिविधियां प्रभारी शिक्षिका करुणा सिन्हा के नेतृत्व में सम्पादित की गयी !
एक दिवसीय समर कैंप के संजोजन में शिक्षक योगेंद्र कुमार ,मंजू कुमारी,करुणा सिन्हा ,सतेंद्र चौधरी मीना सिंह,नैयर शाहीन ,चन्द्रमा कुमारी आदि उपस्थित रहीं ।