मुख्यमंत्री ने की घोषणा उमरिया के बिलासपुर में डिग्री कालेज खोला जाएगा

============================
उमरिया में रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम व लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री
✍️विकास तिवारी
उमरिया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उमरिया जिले में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस एवं लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश के सवा दो लाख से ज्यादा युवाओं को स्व-रोजगार के लिए दो हजार 224 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया कहा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को उमरिया में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम से की है। वहीं, लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने उमरिया में हुए हादसे के कारण स्वागत कराने मना कर दिया और कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने लाडली बहनाओं से चर्चा की और कहा कि अब उमरिया में बेटी और बेटा पर भेद नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। हमने मध्य प्रदेश में तय किया कि। यहां बेटी को बचाने काम किया। उन्होंने कहा कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि उमरिया के बिलासपुर में डिग्री कालेज खोला जाएगा। इसके साथ ही चंदिया में रेलवे ब्रिज के लिए रेल मंत्री से चर्चा कर फाटक को ब्रिज में परिवर्तित किया जाएगा। कोल समाज से चर्चा कर माता सबरी की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके साथ ही उचेहरा में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी उपस्थित हैं जिन्होंने भी वक्तव्य दिए और देश में सिकल सेल की बीमारी से बचाव के लिए सबसे ज्यादा ध्यान देने कहा।
उद्योगों के लिए यह किया-
कार्यक्रम में एक हजार 309 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों के उद्यमियों को प्रोत्साहन योजना में सिंगल क्लिक के माध्यम से 271 करोड़ रुपये का अनुदान वितरित किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिला मुख्यालयों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजन हुआ। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उमरिया से प्रदेश के सभी जिले जुड़े हैं। योजना में अब तक 44 लाख 27 हजार 355 युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।
कलेक्टर को दिए गरीब परिवार के बच्चों के इलाज के निर्देश-
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए। उमरिया जिले के एक गरीब परिवार के सदस्य मोहन बर्मन ने अपने बच्चों के इलाज के लिए गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को मोहन बर्मन के दो बच्चों को अच्छे से अच्छा इलाज कराने निर्देस दिए।
दुर्घटना में मृतक और घायलों के लिए किया ऐलान-
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए उमरिया में कार्यक्रम स्थल जा रही एक बस के पलट जाने के बाद मुख्यमंत्री स्वयं घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक मोटरसाइकिल के सामने आ जाने से बस पलट गई जिसमें मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई है, जिनके स्वजनों के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद और मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी का ऐलान किया।